Farmers Protest: किसान की मौत पर सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब सरकार को घेरा, लगाया ये आरोप
Delhi Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान शुभकरण सिंह की मौत को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है.
Delhi Chalo Protest: एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का धरना शुक्रवार को 11वें दिन भी जारी है. वहीं 2 दिन पहले खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान की मौत को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि शुभकरण सिंह की मौत के बाद पंजाब सरकार से वार्त्ता शुरू हुई थी. बातचीत चल रही थी. हमारी सभी मांगें मान ली गईं, हमला करने वालों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जाए, वह पंजाब सरकार शुभकरण सिंह को 'शहीद' का दर्जा देने की बात हुई.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि उनके परिवार को मुआवज़ा देने की बात हुई, शुभकरण सिंह के पोस्टमॉर्टम के लिए बोर्ड गठित करने की बात हुई और उसकी वीडियोग्राफी कराये जाने की बात हुई. सरकार की तरफ से ये सारी मांगें मान ली गईं. लेकिन, अब 14 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, पंजाब सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है.
‘पंजाब सरकार FIR दर्ज करने को तैयार नहीं’
किसान नेता ने आगे कहा कि शुभकरण सिंह का शव अस्पताल में पड़ा हुआ है. पंजाब सरकार हमारे शहीदों की शहादत का अपमान कर रही है, यह निंदनीय है. वे कह रहे हैं कि घटनास्थल की जांच करनी होगी कि जहां शुभकरण सिंह की मौत हुई वो हरियाणा में है या पंजाब में है. हरियाणा पुलिस की तरफ से जो आंसू गैस के गोले छोड़े गए, रबड़ की गोलियां चलाई गई. बर्बरता की गई उसके ऊपर कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमें बड़े अधिकारी बताते है कि जो पहले एफआईआर होती है उसके लिए कोई सबूत की जरूरत नहीं है. पहले केस दर्ज करके जांच की जा सकती है. कि सही और क्या गलत है. लेकिन पंजाब सरकार उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार नहीं.
‘अभी शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार नहीं हो पाएगा’
किसान नेता ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री बोलते हैं कि केंद्र सरकार हमारे ऊपर दवाब डाल रहा है कि आपकी सरकार तोड़ देंगे तो मैं बिल्कुल नहीं परवाह करता, हमें ये बयान अच्छा लगता, एक तरफ तो मुख्यमंत्री ये बोल रहे हैं कि हम आपके साथ हैं. हम किसान मजदूर को आंदोलन करने का हक देते हैं. पंजाब सरकार को कई बातों को लेकर अभी स्पष्टीकरण देना है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम अभी शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार कर पाएंगे. पंजाब सरकार के साथ बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस और AAP में बनी बात, जानें- कौन, कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?