(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farmers Protest: 'हम तो शांति से बैठे थे...ड्रोन से छोड़े गए आंसू गैस के गोले', पुलिस की कार्रवाई पर बोले किसान नेता
Farmers Protest News: शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच एक किसान नेता का बयान है जिसमें उन्होंने पुलिस पर गंभीर आऱोप लगाए हैं. उनका कहना है कि किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.
Haryana News: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमिटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर का आरोप है कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''शंभू बॉर्डर पर करीब 10 हजार लोग हैं. हमने शांति व्यवस्था बना रखी है. हम स्थिति को देख रहे हैं. किसान शांति से बैठे हैं लेकिन ड्रोन से आंसू गैस फेंके जा रहे हैं. हम तब तक प्रदर्शन करेंगे जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती.''
उधर, हरियाणा के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया है. हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस छोड़े गए हैं. हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा को पार करने की कोशिश के क्रम किसानों ने सीमेंट के बैरिकेड को हटा दिया है. उधर, अंबाला के नजदीक शंभू बॉर्डर पर अवरोधक तोड़ने की कोशिश करने वाले किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. आंसू गैस से बचने के लिए ट्रैक्टर ड्राइवर्स ने गैस मास्क पहन रखा है.
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. शंभू बॉर्डर के बाद जींद बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस से झड़प हो गई. आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर पर सेफ्टी बैरियर्स को तोड़ दिया.
बैठक बेनतीजा रहने पर दिल्ली कूच
अधिकारियों ने बताया कि जब कुछ युवाओं ने लोहे के अवरोधक तोड़े और इसे घग्घर नदी पुल से फेंकने की कोशिश की तब उनपर आंसू गैस दागे गए. किसानों ने फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर दो केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक की थी जो बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली की ओर कूच करने का फैसला किया.
#WATCH | Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee General Secretary Sarwan Singh Pandher says "...Around 10,000 people are here at the Shambhu border. The farmers are maintaining a peaceful situation here and tear gas is being used against us through drones. (Protest) will… pic.twitter.com/cMMR9tWEsr
— ANI (@ANI) February 13, 2024
इन शहरों में की गई है किलेबंदी
कई किसानों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ फतेहगढ़ साहिब से सुबह करीब 10 बजे मार्च शुरू किया और वे शंभू सीमा के जरिए दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. फतेहगढ़ साहिब और शंभू सीमा के बीच दूरी करीब 35-40 किलोमीटर है. हरियाणा में प्राधिकारियों ने कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटीली तारों का इस्तेमाल कर अंबाला, जींद, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और सिरसा में कई स्थानों पर पंजाब के साथ राज्य की सीमाओं की किलेबंदी कर दी है
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा BJP-कांग्रेस के नेताओं की आई प्रतिक्रिया, जानें- किसने, क्या कहा?