Haryana News: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा में पंजाब की सीमाओं पर लगातार चौकसी बढ़ाई जा रही है. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की कुल 114 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही अंबाला में शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हरियाणा पुलिस ने अंबाला के पास शंभू सीमा पर आंसू गैस के गोले छोड़ने वाले ड्रोन सिस्टम का भी परीक्षण किया.


किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने तैयारी कर ली है. सीसीटीवी कैमरे और माइक लगा दिए गए हैं.पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्थिति के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ झाड़ौदा बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.



सीसीटीवी कैमरों से भी रखी जा रही है नजर
हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की 64 और हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियां तैनात की गई है. इन जवानों को दंगा-रोधी उपकरणों से लैस किया गया है. इसके साथ ही उपद्रवियों और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. वहीं दूसरी तरफ से पुलिस सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखे है अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


फतेहगढ़ साहिब से अंबाला के लिए रवाना हुए किसान
वहीं किसान अपने अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अंबाला के पास शंभू बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं फतेहगढ़ साहिब में मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठक को लेकर कहा कि हम सरकार से बातचीत के लिए आगे भी दरवाजे खुले रखेंगे. अगर सरकार चाहे तो एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर कभी भी घोषणा कर सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अब तक कुछ नहीं किया गया वो सिर्फ आंदोलन को टालना चाहती है.


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में घना कोहरे, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट