Delhi Chalo Protest: किसानों का दिल्ली चलो मार्च रविवार (18 फरवरी) को अपने छठे दिन में प्रवेश कर गया है. किसान केंद्र सरकार से अपनी मांगे मनवाना चाहते हैं. इसलिए, किसान दिल्ली कूच करने के लिए अड़े हुए हैं. क‍िसान इस समय पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हैं. किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर का बयान सामने आया है.


पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा "शंभू बॉर्डर पर आज हमारा छठा दिन है. आज हम सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं. सरकार ने कुछ समय मांगा है और कहा है कि वह इस मामले पर चर्चा करेगी. सरकार ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत की जाएगी और इस मामले का कुछ न कुछ हल निकाला जाएगा. दूसरा ये कि हम 27 रूपये में हर दिन गुजारा करते हैं. लगातार किसान और खेत मजदूर की हालत बिगड़ रही है."



सरवन सिंह पंढेर केंद्र सरकार से की ये मांग
सरवन सिंह पंढेर ने आगे कहा कि, जो लागत खर्चा किसान लगा रहे हैं जैसे- बीज, उर्वरक पेस्टीसाइड, खेती मशीनरी और लेबर, इनके खर्चे लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार किसानों के ऊपर इनका बोझ पड़ रहा है, लेकिन किसानों को कभी फसलों के उचित दाम नहीं मिला. बता दें कि, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को  केन्द्र सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए अध्यादेश लाने के की भी मांग की.


ये भी पढ़ें-Haryana Politics: 'ये सब पहले इकठ्ठे तो हो जाएं...' कांग्रेस के सरकार बनाने वाले दावे पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का तंज