Delhi Chalo Protest: किसानों और पुलिस फोर्स के बीच पिछले दिनों जमकर संघर्ष  देखने को मिला. किसानों और पुलिस फोर्स के बीच ये  संघर्ष शंभू बॉर्डर पर देखने को मिला. आंदोलन की आड़ में कई लोगों की ओर से पत्थरबाजी की गई. अब पुलिस इस पर सख्त नजर आ रही है. हिंसा में शामिल कथित किसानों के पासपोर्ट और वीजा रद्द करने के सवाल पर, डीएसपी अंबाला जोगिंदर शर्मा ने कहा कि हमने किसानों के विरोध के नाम पर पंजाब से हरियाणा आने वाली हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की है.


डीएसपी अंबाला ने  कहा "हमने सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से उनकी पहचान की है." हम मंत्रालय और दूतावास से उनके वीजा और पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध करेंग उनकी तस्वीरें, नाम और पता पासपोर्ट कार्यालय को दिया जाएगा. हम उनके पासपोर्ट रद्द करने पर काम कर रहे हैं. बहुत सारी तस्वीरें हमने ऐसी ली है, जिसमें कई लोग अलग-अलग तरह से उपद्रव मचा रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं."



किसान इन मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन
बता दें कि, किसानों का दिल्ली चलो मार्च शुरू होने के बाद से कई बार पुलिस की ओर से पथराव किया गया था. इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल किया गया था, ताकि लोग बैरिकेडिंग न तोड़ सकें. गौरतलब है कि, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को मगवाने लिए दिल्ली चलो मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान की मौत के 7वें दिन हत्या का मामला दर्ज, आज हो सकता है अंतिम संस्कार