Haryana News: हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर जिले भर के किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. किसानों ने बर्बाद फसलों का मुआवजा व बीमा क्लेम की राशि की मांग की. इस दौरान किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 जुलाई तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 11 जुलाई को किसान कृषि मंत्री के आवास का घेराव करने वाले है. आपको बता दें कि जिलेभर में अखिल भारतीय किसान सभा पिछले 2 हफ्ते से अभियान चला रहा है. 


मुआवजा और बीमा क्लेम की राशि जल्द दी जाने की मांग
किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड इंद्रजीत सिंह और राज्य प्रधान मास्टर बलबीर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसान की फसल बर्बाद होने पर उसे मुआवजा समय पर नहीं देती और बीमा कंपनी बीमा क्लेम पूरा नहीं देती जो गलत है. उन्होंने जल्द से जल्द मुआवजा राशि और बीमा क्लेम की राशि दिए जाने की मांग की.


किसानों को एमएसपी का नहीं मिल रहा फायदा
कामरेड इंद्रजीत सिंह ने कहा कि किसानों को लाभकारी एमएसपी नहीं मिल रही है. किसानों ने बकाया ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाने की भी मांग की है. किसानों की मांग है कि 2020 , 2022 व 2023 का मुआवजा व बीमा क्लेम का राशि का भुगतान जल्द किया जाए. किसान सभा जिला कमेटी सदस्यों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया है कि 2022 में 224.64 करोड़ रुपये बीमा क्लेम कपास का और 17 करोड़ रुपये मूंग का बीमा क्लेम दिया गया था. वहीं अब 100 करोड़ रुपए मुआवजा व बीमा क्लेम की राशि का भुगतान किया जाना बाकि है. जो जल्दी किया जाएगा. राजस्व अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि 2020 और 2022 का बकाया मुआवजा शीघ्र दिया जाएगा. इसके अलावा 2023 के मुआवजे की विसंगतियां दूर कर उसे भी जल्दी जारी करने की कोशिश की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Diesel Generator Ban: दिल्ली, एनसीआर, गुरुग्राम में 1 अक्टूबर से डीजल जनरेटर पर बैन, लोगों ने इस वजह से जताया विरोध