Punjab: पंजाब के किसानों पर देश में सबसे ज्यादा कर्ज, हर एक पर 2.52 लाख रुपए का कर्जा बकाया, दूसरें नंबर पर हरियाणा
Punjab Farmers News: पंजाब के किसानों पर सबसे ज्यादा कर्जा है. दूसरे नंबर पर हरियाणा है तो वहीं तीसरे नंबर पर गुजरात है. इसके अलावा चंडीगढ़ के किसानों पर 99 करोड़ रुपए बकाया हैं.
![Punjab: पंजाब के किसानों पर देश में सबसे ज्यादा कर्ज, हर एक पर 2.52 लाख रुपए का कर्जा बकाया, दूसरें नंबर पर हरियाणा Farmers of Punjab have the highest debt in the country each one has an outstanding loan of Rs 2.52 lakh Punjab: पंजाब के किसानों पर देश में सबसे ज्यादा कर्ज, हर एक पर 2.52 लाख रुपए का कर्जा बकाया, दूसरें नंबर पर हरियाणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/0739b580383e8448f257c2fc64ca3c051702520041581743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers News: पंजाब देश के सबसे बड़े खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में से एक है. लेकिन एक हैरान कर देने वाली बात यह है कि पंजाब के किसान कर्जा लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं. पंजाब में प्रति किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर लगभग 2.52 लाख रुपए का औसत लोन बकाया है. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को प्रदान किए गए बकाया लोन के आंकड़ों की अगर बात करें तो पंजाब में लगभग 21.98 लाख कृषि परिवारों पर 55,428 करोड़ रुपए का भारी कर्ज है. जो कि हर केसीसी धारक पर 1.20 लाख रुपए के राष्ट्रीय औसत से अधिक है.
दूसरे नंबर पर हरियाणा तो तीसरे पर गुजरात
इसके अलावा पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा की अगर बात करें तो वो किसानों के कर्ज के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां किसानों पर औसत 2.18 लाख रुपए कर्ज है. यहां 22.86 लाख किसानों पर 50,045 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है. इसके साथ ही बात करें गुजरात की तो किसानों पर कर्ज के मामले में गुजरात तीसरे नंबर पर है.
गुजरात के 30.18 लाख केसीसी लाभार्थियों पर औसतन 2.06 लाख रुपए का कर्ज है. इसके साथ ही राजस्थान 65.40 लाख केसीसी धारकों पर औसतन 1.52 लाख रुपए कर्ज के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया है. इसके अलावा बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां किसान क्रेडिट कार्ड के सबसे ज्यादा लाभार्थी हैं, यहां केसीसी लाभार्थियों की संख्या 1.07 करोड़ रुपए है, इन पर बकाया राशि 1.28 लाख करोड़ रुपए है.
चंडीगढ़ में केसीसी लाभार्थियों पर 99 करोड़ बकाया
इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में केसीसी के 1,475 लाभार्थियों पर 99 करोड़ रुपए बकाया है. यहां प्रति परिवार औसतन 6.71 लाख रुपए बकाया है. आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा की तरफ से लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए खुलासा किया गया था कि प्रदेश में 31 मार्च तक लगभग 7.34 करोड़ सक्रिय केसीसी धारक थे, उनपर 8.85 लाख करोड़ रुपए बकाया थे.
आपको बता दें कि 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी. जिसमें किसानों को कृषि संबंधित उपकरणों को खरीदने और कृषि से संबंधित अन्य उत्पादन जरूरतों के लिए नकदी निकालने की सुविधा दी जाती है. इस योजना के तहत, किसान वित्तीय संस्थानों को प्रदान की गई अतिरिक्त 1.5% ब्याज छूट के साथ 7% की रियायती ब्याज दर पर लोन ले सकते है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक का मामला, गुरुग्राम के इस घर से क्या है कनेक्शन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)