शंभू बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन डटे किसान, पंजाब में रेलवे ट्रैक को किया जाम, क्या सरकार से बनेगी बात?
Farmers Protest: किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच चंडीगढ़ में किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक होगी. किसानों का कहना है कि या तो हमारी मांगें पूरी हों या फिर दिल्ली जाने दिया जाए.
![शंभू बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन डटे किसान, पंजाब में रेलवे ट्रैक को किया जाम, क्या सरकार से बनेगी बात? Farmers Protest 2024: Shambhu border news, block railway track at Rajpura Agriculture Minister Arjun Munda to hold talk in Chandigarh शंभू बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन डटे किसान, पंजाब में रेलवे ट्रैक को किया जाम, क्या सरकार से बनेगी बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/077574a61bdc603928f8e4c006705c161707983534500124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers Protest 2024: किसानों के दिल्ली चलो मार्च का आज तीसरा दिन है. इस समय किसान अंबाला के पास पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हैं और दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को पुलिस ने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश कर रहे भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. वहीं किसानों ने भी पत्थरबाजी की. इस दौरान कई किसान और जवान जख्मी भी हुए.
इस बीच आज शाम को पांच बजे चंडीगढ़ में सरकार और किसानों के बीच सुलह के लिए बैठकें होंगी. सरकार की तरफ से कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. किसान और सरकार के बीच यह तीसरी बैठक होगी. इससे पहले 8 और 12 फरवरी को बैठकें हुई थीं, लेकिन बेनतीजा रहीं.
किसान नेता का बयान
बातचीत की कोशिश के बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम वार्ता करना चाहते हैं, लेकिन समस्या का समाधान हो. हमारी मागें मानी जाए या तो शांतिपूर्वक प्रर्दशन करने का अधिकार दें. सरकार किसानों पर बल प्रयोग कर रही है.
![शंभू बॉर्डर पर बुधवार को दिखा नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/d4ee10857d3fdbffe8b37721fe75586e1707984776563124_original.jpg)
अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग बंद
किसानों ने आज दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक पंजाब भर में रेल मार्ग बंद करने का ऐलान किया है. किसान यूनियन का उग्राहां गुट शंभू बॉर्डर के पास राजपुरा में रेलवे पटरी पर धरने पर बैठ गया. मोगा और अमृतसर में भी किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए.
टोल प्लाजा किए बंद
हरियाणा की सीमा पर पंजाब के किसानों के साथ सुरक्षा बलों के टकराव के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान किया है. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लुधियाना के लाडोवाल स्थित टोल प्लाजा सहित पंजाब के अलग-अलग टोल प्लाजों पर धरना प्रदर्शन करके इन टोल प्लाजा को फ्री कर दिया.
किसानों के आंदोलन के मद्देनजर गाजीपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसकी वजह से गाजीपुर में लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला. ऑफिस का समय होने की वजह से लोग ट्रैफिक में जूझते दिखे.
तीसरे दिन बंद रहे दिल्ली के ये बॉर्डर
किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन की वजह से दिल्ली और हरियाणा के बीच दो प्रमुख सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही बंद है. हरियाणा से लगी दो सीमाएं टिकरी और सिंघु बंद हैं जबकि उत्तर प्रदेश से लगी गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में आवाजाही की अनुमति दी गई है.
टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए कई लेयर्स में बैरिकेडिंग की है. कंटीले तार और कंक्रीट ब्लॉक लगाए गए हैं.
क्या है मांग?
किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी और कर्ज माफी समेत अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू की जाए. साथ ही किसान बिजली बिल माफी के साथ स्मार्ट मीटर का भी विरोध कर रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि एमएसपी को लेकर जल्दी में कानून नहीं बनाए सकते हैं.
सीएम खट्टर का निशाना
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह ध्यान रखना होगा कि किसान का मोटिव क्या है. जैसे सेना आक्रमण करती है उस तरह का माहौल बनाया जा रहा है. किसान के तरीके पर आपत्ति है. दिल्ली जाने का सबको लोकतांत्रिक अधिकार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)