Punjab News: किसान आंदोलन के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की तरफ से अफवाह फैलाई जा रही है कि राष्ट्रपति शासन लगा देंगे. धमकी जैसी बातें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि एक बार नहीं 100 बार राष्ट्रपति शासन लगा दो. सीएम ने कहा कि वो 100 कुर्सियां कुर्बान कर देंगे लेकिन एक भी शुभकरण को मरने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे शुभकरणों पर गोली मत चलाओ.
किसानों को मलीला मैदान या कोई और जगह दी जाए- सीएम मान
उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन उनको रोक लिया गया. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि किसानों की बात सुनी जाए ताकि ट्रैक्टर के मुंह खेतों की तरफ मुड़ जाएं. उन्होंने कहा कि मांगे मानना केंद्र सरकार का काम है, क्योंकि सारी मांगे केंद्र से संबंधित हैं. सीएम ने कहा कि किसानों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए रामलीला मैदान या कोई और जगह दे दी जाती.
21 साल के शुभकरण की मौत हो गई- सीएम
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "आज खनौरी बॉर्डर पर एक घटना हुई. 21 साल के शुभकरण की मौत हो गई. जैसे ही मुझे पता चला और मैं वीडियो देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मुझे बहुत दुख हुआ. 21 साल का शुभकरण दो एकड़ का मालिक था. उसकी मां की पहले ही मृत्यु हो गई थी उसे दादी ने पाला. वो दो बहनों का इकलौता भाई था. उसको वहां जाने की जरूरत क्यों पड़ी. उसको तो दिल्ली जाना था उसको खनौरी या शंभू क्यों रुकना पड़ा. देश को आजाद करने में 90 फ़ीसदी कुर्बानी पंजाबियों ने दी हैं. क्या हम लोग अपनी राजधानी में भी नहीं जा सकते. मुझे बहुत दुख है कि मेरे राज्य का एक 21 साल का नौजवान शुभकरण आज इस दुनिया में नहीं रहा."
'बॉर्डर पर तैनात किए एंबुलेस'
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "मैंने आज एक नया फैसला लिया है. सारी की सारी एंबुलेंस और सड़क सुरक्षा फोर्स की सारी गाड़ियां, जहां बॉर्डर किसान हैं वहां पर लगा दी गई हैं. हमारे दो मंत्री और एक विधायक आंखों के स्पेशलिस्ट हैं. राजपुरा के अस्पताल के इंचार्ज के तौर पर मैंने डॉ चरणजीत चन्नी की ड्यूटी लगाई है. डॉ बलबीर जो स्वास्थ्य मंत्री हैं, वह पटियाला में रहेंगे. डॉ बलजीत कौर की ड्यूटी मैंने खनौरी में लगाई है. मैं गारंटी देता हूं कि मैं शुभकरण के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा आर्थिक तौर पर भी सामाजिक तौर पर भी. पोस्टमॉर्टेम के बाद केस दर्ज करेंगे. जो अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे."