Chandigarh News: किसान संगठनों की तरफ से 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का एलान किया गया है. उससे पहले ही उन्हें मनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में गुरुवार को किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक की.


बैठक के बाद मीडिया को संबोधित सीएम भगवंत मान ने बताया कि बैठक में किसानों की कई मांगों को लेकर सहमति बनी है. बैठक में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज केस वापस लेने की बात कही गई है. इसके अलावा नकली खाद और दवाईयां बनाने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.


मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का किया धन्यवाद


सीएम भगवंत मान ने किसान संगठनों और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि अपनी मांगें मनवाने के लिए किसान संगठन फिर दोबारा ट्रैक्टर लेकर निकले और उन्हें बैरिकेड्स या वाटर कैनन का सामना करना पड़े. वो नहीं चाहते कि जानमाल का कोई नुकसान हो. किसानों को अपनी मांगों को लेकर वहां जाकर भी कमेटी से ही मिलना था तो हमने उस कमेटी को ही यहां बुला लिया. आगे भी बैठकें की जाएंगी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान संगठनों की तरफ से कहा गया है कि वो अपने अन्य संगठनों के साथ विचार विमर्श के बाद आगे का फैसला लेंगे. सीएम मान ने कहा, "आज बैठक का पहला दौर था आगे भी बैठकें जारी रहेंगी. मैं पंजाब का मुख्यमंत्री होने के नाते आगे भी किसानों का पक्ष रखता रहूंगा. अगर इसके लिए मुझे पंजाब लेवल पर किसानों से मीटिंग करनी पड़ी तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं."


पराली जलाने के मुद्दे पर भी हुई चर्चा


भगवंत मान ने बताया कि बैठक में पराली जलाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पराली जलाने वालों पर केस दर्ज करने और एमएसपी रोकने की बात कहीं गई. तब उनकी तरफ से कहा गया कि एमएसपी तो पहले दी जाती है जबकि पराली को आग बाद में लगाई जाती है तो किसानों से पैसे कैसे लिए जा सकते हैं. सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी तरफ से पराली जलाने से रोकने के लिए कोलंबिया और मोजाम्बिक से दालें मंगवाई जाती हैं तो हमें दालें उगाने का मौका दिया जाए, जिससे हमें पानी की बचत तो होगी ही साथ ही वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा.


'मांग नहीं मानी तो 13 फरवरी को करेंगे दिल्ली कूच'


वहीं बैठक के बाद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि प्रत्येक किसान नेता ने हमारी सभी 10 मांगों पर तथ्यों के साथ बात की. मंत्रियों ने कहा कि सरकार उन मांगों पर विचार-विमर्श करेगी. हमें सरकार के फैसले के बारे में पता चल जाएगा. जहां तक 13 फरवरी को हमारे दिल्ली मार्च का सवाल है, यह वैसे ही जारी रहेगा. सरकार बातचीत जारी रखना चाहती है, हमने कहा कि हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.


किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि हमारी सरकार के साथ सकारात्मक माहौल में बैठक हुई.  बैठक के लिए पंजाब सरकार ने पहल की थी. हमने अपनी सभी मांगें विस्तार से, तथ्यों के साथ रखी. सरकार ने हमारी बात सुनी और कहा कि वे हमारे सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच करेंगे. हमारा 13 फरवरी का कार्यक्रम वैसे ही जारी रहेगा. सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक और बैठक होगी. अगर सरकार 13 तारीख से पहले एक बैठक बुलाती है और हमारे मुद्दों का समाधान करती है तो ठीक रहेगा वरना 13 तारीख का हमारा कार्यक्रम वैसे ही चलता रहेगा.


यह भी पढ़ें: Gurugram News: लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम में बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, कार्यकर्ताओं को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी