Delhi Chalo Protest: किसान आंदोलन का शुक्रवार को चौथा दिन है. दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज की टीम ने सात लेयर बैरिकेडिंग और आंसू गैस के गोले छोड़कर किसानों के शंभू बॉर्डर पर रोका हुआ है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी की तरफ से 16 फरवरी को 3 घंटे के लिए हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करवाने का एलान किया गया है.


अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने से अन्य किसान संगठन भी अब उनके समर्थन में उतर गए हैं. पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा ने सुबह 11 बजे से 1 बजे तक टोल फ्री कर दिया. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक 6 जिलों में ट्रेनों को रोका.


हरियाणा के जिलों के बाद पंजाब में भी इंटरनेट बंद
हरियाणा सरकार की तरफ से जहां प्रदेश के सात जिलों में इंटरनेट पहले ही बंद कर दिया गया था. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, संगरूर और पटियाला में इंटरनेट बंद करवा दिया गया, जहां किसान दिल्ली कूच से पहले इक्ट्ठा हुए थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चिट्ठी लिखकर इंटरनेट बहाल करने की मांग की.


30 हजार आंसू गैस के गोलो की मांग
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तीसरे दिन गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा सीमा के दो प्रमुख बिंदु यातायात के लिए बंद रहे, जबकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण प्राप्त सुरक्षाकर्मियों ने अपनी अचूक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास किया. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आंसू गैस गोला इकाई से 30,000 से अधिक आंसू गैस के गोले मांगे हैं. पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान राष्ट्रीय राजधानी की सीमा की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:Farmers Protest: हरियाणा के सात जिलों में 17 फरवरी तक बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट