Farmers Protest Latest News: किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज (9 दिसंबर) शाम 4.30 बजे खनौरी बॉर्डर पर अगली रणनीति बताएंगे. रविवार शाम को पंजाब और हरियाणा के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. पंढेर ने बताया कि मंगलवार को भी किसानों का जत्था दिल्ली नहीं जाएगा और कल तक अगर कोई बातचीत के लिए केंद्र सरकार की तरफ से संदेश आता है तो फिर तय करेंगे.


सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से कहा, ''आज शाम 4.30 पर खनौरी बॉर्डर पर अगली रणनीति बताएंगे. जगजीत सिंह डलेवाल को आमरण अनशन पर बैठे आज 14 दिन हो गए हैं. केंद्र सरकार कन्फ्यूज लगती है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसानों को दिल्ली जाने से किसी ने रोका नहीं है. दिल्ली जाने के लिए और भी वाहन होते हैं."


हरियाणा सरकार जाने नहीं देती- सरवन सिंह पंढेर


पंढेर ने कहा, ''बीजेपी के कुछ नेता बोलते हैं पैदल दिल्ली चले जाओ, कौन रोकता है. इधर हरियाणा सरकार जाने नहीं देती. प्रधानमंत्री आज हरियाणा में आ रहे हैं और किसानों के जो सवाल हैं उनका जवाब भी दे जाएं तो अच्छा है.  बोला था कि हरियाणा 24 फसलों को MSP खरीदेंगे. ये झूठ बोला गया. अब बताना चाहिए कि कितनी फसलें हरियाणा में एमएसपी पर खरीदी गई हैं. हमने बोला था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विघ्न नहीं डालेंगे. हमने तो अपना वादा निभा दिया है.''


अधिकारियों से किसानों की बात


इससे पहले किसान मजदूर मोर्चा के किसानों ने शंभू बॉर्डर पर अहम बैठक की. इस बैठक में सरवन सिंह पंढेर समेत कई किसान नेता मौजूद थे. रविवार को किसानों संग पटियाला और अंबाला के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की थी. अधिकारियों ने बैठक को सकारात्मक बताया था और कहा था कि किसानों की बातें ऊपर तक पहुंचाई जाएंगी. 


ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती शादी तक पहुंची, जब बारात आई तो दूल्हे के साथ हो गया खेल