Farmers Protest: दिल्ली कूच कर रहे 50 किसानों को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में लिया, दो बसों में भर कर लाया गया मानेसर
Farmers Protest: पूरे मानेसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इलाके में धारा 144 लगाई गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
Delhi Chalo Farmers Protest: हरियाणा सरकार द्वारा खरीदी गई 1800 एकड़ से अधिक कृषिभूमि के मुआवजे को ‘अनुचित’ बता दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे कम से कम 50 किसानों को गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को दो बसों से मानेसर पुलिस लाइंस ले जाया गया. किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें मानेसर के पांच गांवों में 1810 एकड़ जमीन का उचित दाम नहीं दिया गया. इसलिए उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सोमवार देर शाम को कई किसान नेताओं को नोटिस भेजा लेकिन किसान दक्षिण हरियाणा किसान खाप समिति के बैनर तले मंगलवार सुबह मार्च के लिए इकट्ठा हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि इन किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने के लिए मानेसर में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया था.
#WATCH | Gurugram, Haryana: Farmers marching to Delhi were detained in Manesar yesterday. (20.02) pic.twitter.com/9SLsM6yOuv
— ANI (@ANI) February 21, 2024
मानेसर में धारा 144 लागू
पूरे मानेसर को सुबह छावनी में तब्दील कर दिया गया था. पूर्वाह्न जब किसान दिल्ली की ओर बढ़ने लगे तब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. मानेसर के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में धारा 144 लगाई गई है और पुलिस उल्लंघनकर्ताओं से सख्ती से निपटेगी.
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉली जमा
वहीं, केंद्र के अनुमान के अनुसार, पंजाब-हरियाणा सीमा पर 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार और 10 मिनी बस के अलावा कई अन्य छोटे वाहनों के साथ लगभग 14 हजार लोग जमा हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से बिगड़ती कानून-व्यवस्था को सुधारने और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. गृह मंत्रालय ने कहा कि किसानों की आड़ में कई उपद्रवी पंजाब की हरियाणा से लगी शंभू सीमा के पास भारी मशीनरी जुटा रहे हैं और पथराव कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा असर, आज बारिश का अनुमान, जानें- IMD का ताजा अपडेट