Haryana News: किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट पर लगी पाबंदी को बढ़ा दिया गया है. साल जिलों में ये पाबंदी अब 17 फरवरी तक लागू है. मोबाइल इंटरनेट के साथ ही बल्क मैसेज पर भी पाबंदी लागू रहेगी. जिन जिलों ये पाबंदी लागू होगी वो अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा हैं. सकार ने ये आदेश में ये जानकारी दी. 13 फरवरी को राज्य सरकार ने दो दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट पर लगी पाबंदी को बढ़ा दिया था.
पंजाब के कुछ इलाकों में ही इंटरनेट बंद
वहीं, पंजाब के पटियाला, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब जिलों के कुछ इलाकों में गृह मंत्रालय के आदेश पर 16 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर यह आदेश दिया गया है. मंत्रालय के आदेश के अनुसार, पटियाला में पुलिस थाना शत्राणा, सामना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा, संगरूर में पुलिस थाना खनौरी, मूनक, लहरा, सुनाम, छाजली के तहत आने वाले इलाके और फतेहगढ़ साहिब पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.
हरियाणा के सीएम खट्टर ने क्या कहा?
उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मांगों को मनवाने के लिए किसानों के ‘‘तौर तरीकों’’ की गुरुवार (15 फरवरी) को आलोचना करते हुए कहा कि वे आक्रमण करने जा रही एक सेना की तरह दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसान सेना की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली, अर्थ-मूवर और एक साल का राशन लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी हरियाणा में रेवाड़ी को देंगे एम्स की सौगात, गुरुग्राम मेट्रो की रखेंगे आधारशिला
सीएम खट्टर ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ के आह्वान पर कहा, ‘‘हमें उनके तरीके पर आपत्ति है. हमें उनके दिल्ली जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. ट्रेन, बस और उनके अपने वाहन हैं. लेकिन ट्रैक्टर परिवहन का कोई साधन नहीं है. यह एक कृषि उपकरण है.’’