Haryana News: हरियाणा के हिसार के लाधड़ी-चिकनवास टोल पर में किसानों और टोल कर्मियों पर विवाद का मामला गहराता जा रहा है. पिछले चार दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस दौरान किसानों ने टोल को फ्री कर रखा है. किसानों का कहना है कि किसान नेता संदीप धीरनवास पर हमला करने वाले लोग सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे है. करीब 12 लोगों ने किसान नेता पर हमला किया. टोल मैनेजर भी इस मामले में शामिल बताया जा रहा है.


तीसरे दौर की वार्त्ता भी रही विफल
हिसार के लाधड़ी-चिकनवास टोल पर धरने पर बैठे किसानों से बुधवार को तीसरे दौर की वार्ता की गई इस दौरान इस मीटिंग में 3 डीएसपी, 2 एसडीएम, टोल मैनेजर सहित 20 सदस्यीय धरना कमेटी सदस्य भी शामिल रहे लेकिन ये तीसरे दौरे की वार्ता भी बेनतीजा रही.


ये है किसानों की मांगे
धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि वो जब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक किसान नेता संदीप धीरनवास पर दर्ज मुकदमा खारिज ना किया जाए. वही टोल मैनेजर सहित 12 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज ना किया जाए और उन टोल कर्मचारियों को इस टोल से हटाया जाए. इसके अलावा इस टोल के 15 किलोमीटर के इलाके मे रहने वाले लोगों का टोल फ्री किया जाए.


क्या है पूरा मामला
बीते सोमवार को किसान नेता संदीप धीरनवास की लाधड़ी टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों के साथ कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी. इस मारपीट के दौरान संदीप को कई चोटें आई. वहीं एक टोल कर्मचारी को भी चोट लगी. किसान नेता से मारपीट के विरोध में किसान लाधड़ी-चिकनवास टोल पर धरने देने लगे. किसानों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए गुरूवार 12 बजे तक का समय दिया है उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो ऐसे ही टोल को फ्री रखेंगे. 


यह भी पढ़ें:


Haryana News: 'बिल भरने के पैसे नहीं, किडनी ले लिजिए' शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंची महिला, जानिए पूरा मामला