Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन रोकने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान पर कुलतार सिंह संधवां ने जताई आपत्ति, PM को लिखा पत्र
Farmers Protest News: कुलतार सिंह संधवां ने किसानों का प्रदर्शन रोकने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान देने की सिफारिश पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा ये निर्णय एक खतरनाक मिशाल कायम कर सकता है.
Farmers Protest Latest News: पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार के 'दिल्ली चलो' कार्यक्रम के तहत किसानों को दिल्ली जाने से रोकने में उनकी भूमिका के लिए छह पुलिस अधिकारियों के लिए वीरता पदक की सिफारिश करने के फैसले पर आपत्ति जताई. हरियाणा सरकार ने हाल ही में पुलिस वीरता पदक के लिए छह पुलिस अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी, जिनमें से तीन आईपीएस और तीन अन्य हरियाणा पुलिस सेवा से है.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसानों को फरवरी में राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने से रोक दिया गया था. अपने 'दिल्ली चलो' कार्यक्रम के तहत, वे सरकार पर अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव डालने के लिए दिल्ली जा रहे थे, जिसमें केंद्र से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी की भी मांग की गई है.
प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर रुके हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था. 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी सीमा बिंदु पर झड़प में बठिंडा के मूल निवासी युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए.
पुलिसकर्मियों को वीरता पदक देने की सिफारिश पर जताई आपत्ति
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसान समुदाय को बदनाम किया जा रहा है और उनके साथ बेहद अनुचित व्यवहार किया जा रहा है, जबकि वे पंजाब में लंबे समय से अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को रोकने में भूमिका निभाने वाले छह पुलिस अधिकारियों को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक द्वारा वीरता पदक देने की सिफारिश पर गहरी चिंता व्यक्त की और कड़ी निंदा की.
इन पुलिसकर्मियों को प्रदर्शन के दौरान किया गया था तैनात
इन 6 पुलिस अधिकारियों को शंभू और खनौरी सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान तैनात किया गया था. जहां इन अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की तरफ मार्च करने से रोका था. संधवां ने पत्र में लिखा कि मैं पुलिसकर्मियों की बहादुरी और समर्पण का गहरा सम्मान करता हूं. लेकिन शंभू में पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थिति बेहद संवेदनशील है. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य के अनुरूप काम किया, लेकिन उनके कार्यों को वीरता पदक से महिमामंडित नहीं किया जाना चाहिए.
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा कि ऐसे कार्यों में शामिल अधिकारियों को वीरता पदक देना जले पर नमक छिड़कने के समान है. यह न केवल उन लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करता है जिनके लिए हमारा महान राष्ट्र खड़ा है, बल्कि हमारे किसानों के वैध और शांतिपूर्ण संघर्ष का भी अनादर करता है.
‘निर्णय एक खतरनाक मिसाल कायम कर सकता है’
पत्र में आगे लिखा कि अगर इन पुलिसकर्मियों को सम्मान दिया जाता है कि यह निर्णय एक खतरनाक मिसाल कायम कर सकता है, जो बताता है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का उपयोग सराहनीय और सम्मान के योग्य है. किसानों का विरोध लोकतांत्रिक अधिकारों की एक महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति है, जिसमें किसान अपनी वैध चिंताओं और मांगों को उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आंदोलन काफी हद तक शांतिपूर्ण था और किसान इकट्ठा होने, अपनी बात कहने के लिए देश की राजधानी की ओर मार्च करने के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग कर रहे थे। उनकी असहमति. उन्होंने कहा कि निर्देशों के तहत निष्पादित पुलिस बल की कार्रवाई के परिणामस्वरूप कई शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को काफी परेशानी और कठिनाई हुई.
पुलिस बल की भूमिका पर संधवां ने पत्र में लिखा कि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे हरियाणा के पुलिसकर्मियों ने राजधानी की ओर जा रहे पीड़ित किसानों के मार्च को रोक दिया. उन्होंने कहा मेरी दलील सरल है- आइए हम समझ को त्यागे बिना बहादुरी का सम्मान करें. संधवां ने कहा मैं प्रधानमंत्री से वीरता पदकों की सिफारिश पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं, यह जरूरी है कि हम लोकतंत्र, न्याय और मानवाधिकार के सिद्धांतों को कायम रखें. हमारे देश के किसान अपने योगदान के लिए सम्मान और स्वीकृति के पात्र हैं, न कि आगे अलगाव और अन्याय के.
यह भी पढ़ें: Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- ‘मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है...’