Punjab News: 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद अब नाराज किसानों को मनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय एक बार फिर किसानों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसके लिए 12 फरवरी शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है. पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने इसकी जानकारी दी है.


हरियाणा सरकार पर गुस्से में किसान
वहीं दूसरी तरफ सरवन सिंह पंढेर ने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंदी और अन्य सख्ती को लेकर कहा कि यह गैर मानवीय तरीका है ऐसा नहीं होना चाहिए. सरकार एक तरफ किसानों से बैठक कर रही है दूसरी तरफ सख्ती की जा रही है. लेकिन हम ना बातचीत का रास्ता बंद करेंगे ना आंदोलन को छोड़ेगें.


सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 13 फरवरी को भारी संख्या में देश के किसान और मजदूर दिल्ली का कूच करेंगे. ये एक ऐतिहासिक पल होगा. हम सरकार की सख्ती की सबर से सहेंगे और मोर्चा भी जीतेंगे. हरियाणा के लोगों से विनती करते हुए सरवन सिंह पंढेर ने इस मुश्किल घड़ी में घबराना नहीं है, पूरा देश आपके साथ खड़ा है.


खट्टर सरकार ने बढ़ाई है सख्ती
आपको बता दें कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से सख्ती बढ़ाई गई. पंजाब-हरियाणा की सीमाओं को सील किया गया है. शंभू बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ाई गई है. प्रदेश के सात जिलों में 13 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है. इसके साथ पंचकूला में 144 लागू की गई है. इसके साथ ही शंभू बॉर्डर पर अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया है.  


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें- कैसे पहुंच सकते हैं चंडीगढ़ से दिल्ली?