Haryana News: किसानों की तरफ से प्रस्तावित 13 फरवरी को दिल्ली चलो मार्च से पहले हरियाणा के कई जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. इसको लेकर पंजाब-हरियाणा सीमा क्षेत्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अंबाला में बैरिकेड्स, बोल्डर, रेत से भरे टिप्पर और कंटीले तार लगाकर बॉर्डर को आंशिक रूप से सील कर दिया गया है. इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. यात्रियों ने बैरिकेडिंग के बारे में अपना अनुभव साझा किया है.


अंबाला में बॉर्डर बंद होने पर यात्री गुरमीत ने कहा कि हमें दिक्कत हो रही है. हम पैदल चल रहे हैं. ऑटो रिक्शा वाले ज़्यादा किराया मांग रहे हैं. वहीं एक अन्य यात्री किरण ने कहा कि बस वालों का कहना है कि अगर हम बस से यात्रा करेंगे तो हमें 5 घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा. हमें देर हो रही है, इसलिए हम पैदल ही चल रहे हैं. एक अन्य यात्री का कहना है किसानों को आने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए है जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


क्यों प्रदर्शन करने वाले हैं किसान?
किसान संगठनों की तरफ से 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है. उनकी मांग है एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी, किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग, कृषि ऋण माफी, किसानों पर दर्ज किए गए केस वापस लेने की मांग, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर किसानों ने दिल्ली में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.


13 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद
किसानों आंदोलन की आहट को लेकर हरियाणा सरकार ने अंबाला,जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले में इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. 11 फरवरी आज सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहने वाली है.


यह भी पढ़ें: Farmar Protest: हरियाणा में प्रशासन का बड़ा फैसला, 11 से 13 फरवरी तक कई शहरों में बंद रहेगा इंटरनेट