(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WATCH: किसान आंदोलन के बीच एक की मौत, 12 पुलिसकर्मी घायल, हरियाणा पुलिस ने जारी किया ये वीडियो
Farmers Protest News: किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई वहीं 12 पुलिसकर्मी की जख्मी होने की सूचना है हरियाणा पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया है.
Farmers Protest Update: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गांरटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ‘दिल्ली कूच’ कर रहे किसानों ने बुधवार को हरियाणा के दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर धान की पराली में मिर्चें डालकर आग लगा दी और तलवार, भालों व गंडासों से पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमें 12 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने धान की पराली में मिर्ची डालकर आग लगा दी और पुलिस जवानों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि पराली के साथ जलती मिर्चों के तीखे धुएं तथा तीखी गंध से सुरक्षाबलों को काफी परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि कुछ आंदोलनकारियों ने तलवार, भालों व गंडासों से पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें 12 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कुमार ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों को पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया है.
हरियाणा पुलिस किसानों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारी मशीनरी जैसे जेसीबी, पोकलेन आदि का प्रयोग न करने की घोषणा का स्वागत करती है। हरियाणा पुलिस की अपील- ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग ना करें प्रदर्शनकारी। कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग। @anilvijminister @cmohry pic.twitter.com/GZK3hShghs
— Haryana Police (@police_haryana) February 21, 2024
एक किसान की हो गई है मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिनभर किसानों और पुलिस बल के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों को बख्तरबंद रूप दे रखा था और उनके पास बरछी भाले, गंडासे और लाठियां थीं. उन्होंने आत्मरक्षा के लिए तसलों का प्रयोग किया. जानकारी के मुताबिक हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है, जहां आज शाम प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस से झड़प हो गई. किसानों के समूह एआईकेएस (अखिल भारतीय किसान सभा) ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसे हरियाणा पुलिस ने खारिज कर दिया है. किसानों ने दिल्ली तक अपना विरोध मार्च भी दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है, हालांकि धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की फायरिंग में मौत की खबर हृदयविदारक है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 21, 2024
पिछली बार 700 से अधिक किसानों का बलिदान लेकर ही माना था मोदी का अहंकार, अब वो फिर से उनकी जान का दुश्मन बन गया है।
मित्र मीडिया के पीछे छिपी भाजपा से एक दिन… pic.twitter.com/Gq8igo757S
पुलिस द्वारा जारी वीडियो में कही गई हम बातें
हरियाणा पुलिस द्वारा एक आधिकारिक वीडियो जारी करते हुए कहा गया कि हरियाणा पुलिस किसानों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारी मशीनें जैसे जेसीबी पोकलेन, हाइड्रा इत्यादि का इस्तेमाल न करने की घोषणा का स्वागत करती है. हरियाणा पुलिस प्रदर्शनकारियों से यह भी अपील करती है कि वह शांति बनाए रखें. कानून व्यवस्था अपने हाथ में न ले. और धारा 144 का उल्लंघन ना करें. हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट के आदेश अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैक्टरों और ट्राली को यातायात के साधन के रूप में प्रयोग करना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है.
इसीलिए आपसे अपील की जाती है कि ट्रैक्टरों और ट्रालियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर लेकर ना आए. आवागमन के लिए यातायात के अन्य साधन जैसे की रेल बस इत्यादि का प्रयोग किया जा सकता है. इसी प्रकार भारी मशीन जैसे कि जेसीबी पोकलेन, हाइड्रा इत्यादि को धरना स्थल पर लेकर ना आए. क्योंकि शरारती तत्वों के द्वारा उनका प्रयोग पुलिस बल पर हमला करने के लिए किया जा सकता है. जिससे जान माल कि नुकसान होने की संभावना है. यदि आप अपनी मांगे रखना चाहते हैं तो शांतिपूर्वक ज्ञापन दे सकते हैं. हरियाणा पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में में अपना सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: Haryana News: तीन साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, गुरुग्राम कोर्ट ने दोषी को सुनाई फांसी की सजा