Farmers Protest: पंजाब में किसानों ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन, कमेटी से मिलने से भी इनकार
Farmers Rail Roko: पंजाब में किसानों ने अपने आंदोलन के तहत रेल रोकने का फैसला किया है. वे हालांकि कुछ घंटे तक ही यह प्रदर्शन करेंगे. किसानों ने केंद्रीय कमेटी से मिलने से भी इनकार कर दिया है.
Farmers Protest News: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी, वह सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही है, ऐसे में दोनों मोर्चों ने अब कमेटी से न मिलने का फैसला किया है. इस बीच पंजाब में किसानों ने तीन घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की है. आज (18 दिसंबर) दोपहर 12 बजे से 3 बजे पूरे पंजाब में किसान रेल रोक रहे हैं. इस रेल रोको का आह्वान मंगलवार को ही किया गया था. पंढेर ने पंजाब की जनता से इसमें शामिल होने की भी अपील की थी.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''कल खनौरी बॉर्डर पर दोनों मोर्चों ने देश के सामने यह बात रखी कि जो सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई थी, वह कमेटी समय पर सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही. डल्लेवाला साहेब ने खुद दोनों फॉर्मों को चिट्टी लिखी. अब दोनों मोर्चों का निर्णय है जो हमने पहले भी ईमेल के जरिए बताया था.''
BREAKING | पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू, शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठे किसान @akhileshanandd | https://t.co/smwhXUROiK#FarmersProtest #ShambhuBorder #RailwayStation #LatestNews pic.twitter.com/BnOrlgnbaI
— ABP News (@ABPNews) December 18, 2024
कमेटी से आखिर क्यों नहीं मिलेंगे किसान?
मोर्चों ने बताया कि किन वजहों से हम कमेटी से मिलने असमर्थ हैं, जो वार्ता होगी वह केंद्र सरकार से होगी. ये कमेटी बनी थी, जब एक पीआईएल डाली दी गई थी. तभी हाई कोर्ट ने कहा था कि रास्ता खोलिए, प्रशासन से दो दौर की बात हुई. हमने भी कहा था कि रास्ता खोलिए हमें आपत्ति नहीं थी. हरियाणा सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी. हमारी ओर से मांग पत्र दे आई और पक्ष रख आए थे. जिस तरह से डल्लेवाल साहेब की सेहत बिगड़ रही है. हमने कमेटी से मिलने में असमर्थता जाहिर की है.''
ये भी पढ़ें- लुधियाना के स्कूल में बच्ची की मौत का मामला और गरमाया, परिजनों का पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन