Farmers Protest News: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी, वह सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही है, ऐसे में दोनों मोर्चों ने अब कमेटी से न मिलने का फैसला किया है. इस बीच पंजाब में किसानों ने तीन घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की है. आज (18 दिसंबर) दोपहर 12 बजे से 3 बजे पूरे पंजाब में किसान रेल रोक रहे हैं. इस रेल रोको का आह्वान मंगलवार को ही किया गया था. पंढेर ने पंजाब की जनता से इसमें शामिल होने की भी अपील की थी.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''कल खनौरी बॉर्डर पर दोनों मोर्चों ने देश के सामने यह बात रखी कि जो सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई थी, वह कमेटी समय पर सभी मसलों को सुलझाने में नाकाम रही. डल्लेवाला साहेब ने खुद दोनों फॉर्मों को चिट्टी लिखी. अब दोनों मोर्चों का निर्णय है जो हमने पहले भी ईमेल के जरिए बताया था.''
कमेटी से आखिर क्यों नहीं मिलेंगे किसान?
मोर्चों ने बताया कि किन वजहों से हम कमेटी से मिलने असमर्थ हैं, जो वार्ता होगी वह केंद्र सरकार से होगी. ये कमेटी बनी थी, जब एक पीआईएल डाली दी गई थी. तभी हाई कोर्ट ने कहा था कि रास्ता खोलिए, प्रशासन से दो दौर की बात हुई. हमने भी कहा था कि रास्ता खोलिए हमें आपत्ति नहीं थी. हरियाणा सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी. हमारी ओर से मांग पत्र दे आई और पक्ष रख आए थे. जिस तरह से डल्लेवाल साहेब की सेहत बिगड़ रही है. हमने कमेटी से मिलने में असमर्थता जाहिर की है.''
ये भी पढ़ें- लुधियाना के स्कूल में बच्ची की मौत का मामला और गरमाया, परिजनों का पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन