Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बार फिर बड़ा एलान किया है. मोगा में गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया गया. संयुक्त किसान मोर्चा की छह सदस्यीय कमेटी शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कल संगठन के नेताओं को प्रस्ताव की कॉपी देकर बातचीत करेंगे. कमेटी की अगुवाई में 101 किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जाएंगे.
किसान नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने बताया कि किसान संगठनों में एकता बनाई जानी चाहिए. संयुक्त किसान मोर्चा का प्रयास एकता बनाने की दिशा में है. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनैतिक और किसान मजदूर मोर्चा के झंडे तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से धरना दे रहे हैं. रमिंदर सिंह के मुताबिक आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ रही है.
संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में क्या हुआ फैसला?
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठनों से बातचीत शुरू करनी चाहिए. संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में फैसला लिया गया कि 13 जनवरी को लोहड़ी पर देश भर में राष्ट्रीय कृषि मंडीकरण नीति मसौदे की प्रतियां जलाई जाएंगी.
इसके साथ संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी को पिछले साल की तर्ज पर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान किया. बता दें कि महापंचायत में दूर दूर से किसानों का जत्था पहुंचा. सुबह से अलग-अलग किसान संगठनों के नेता मोगा पहुंचने लगे थे. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महापंचायत बुलाई गई थी.
ये भी पढ़ें-
Amritpal Singh: सांसद अमृतपाल सिंह की मुश्किलें और बढ़ीं, NSA के बाद अब इस मामले में लगा UAPA