Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिर जबरदस्त हंगामा, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Shambhu Border News: शंभू बॉर्डर पर तनाव के बीच कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं किसान संगठन से निवेदन करता हूं कि उन्हें बातचीत करनी चाहिए. किसान संगठन को राजनीति से प्रेरित नहीं होना चाहिए.
![Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिर जबरदस्त हंगामा, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले Farmers protest: Tear gas shells fired at Shambhu Border Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिर जबरदस्त हंगामा, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/5b57db32977cc566e9ba583b72e4fc041707891703375124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आज फिर पुलिस और किसान आमने-सामने हैं. किसान दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है. यहां जबरदस्त हंगामा हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से बातचीत की अपील की है.
शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को भी काफी तनाव रहा था, जब किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस ने कहा कि किसानों ने पत्थरबाजी भी की.
इस बीच किसान नेता ने दावा किया है कि पुलिस कार्रवाई में मंगलवार (13 फरवरी) को 130 किसान घायल हुए हैं. वहीं मेडिकल अधिकारी का दावा है कि सात घायल जवान अस्पताल पहुंचे हैं.
किसान नेता का दावा
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमारा दिल्ली कूच का कार्यक्रम है और रहेगा. शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर 130 के करीब किसान कल घायल हुए हैं. 60 किसान जो शंभू बॉर्डर पर घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बहुत से घायल किसान अस्पताल नहीं गए. खनौरी बॉर्डर पर 30 किसान खनौरी बॉर्डर पर घायल हुए हैं.
#WATCH | Farmers' protest | Tear gas shells fired to disperse the agitating farmers who were approaching the Police barricade.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Visuals from Shambhu Border. pic.twitter.com/AnROqRZfTQ
क्या बोले कृषि मंत्री?
इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से बातचीत की अपील की है. मुंडा ने कहा, ''मैं किसान संगठन से निवेदन करता हूं कि उन्हें बातचीत करनी चाहिए. किसान संगठन को राजनीति से प्रेरित नहीं होना चाहिये, किसान संगठन की चिंता सरकार को है. किसान संगठन को बात समझना चाहिए. जो कानून की बात की जा रही इस तरह से निर्णय नहीं लिया जा सकता है. किसान को आम जनजीवन को बाधित नहीं करना चाहिए.''
Ashok Chavan: बीजेपी में शामिल होते वक्त अशोक चव्हाण ने बावनकुले को क्यों दिए पैसे? आप भी जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)