(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: आप मंत्री धारीवाल पर भड़के किसान, कहा- 'हमारे गांव कभी मत आना', SAD बोली- आइना दिखा दिया
पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल को अपने विधानसभा क्षेत्र में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने गांव में पहुंचते ही धारीवाल को वापस लौटा दिया.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर भगवंत मान सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग मंत्री धारीवाल का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे है. जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने आप सरकार पर निशाना साधा है. वायरल वीडियो अमृतसर के सरहदी इलाके अजनाला के गांव कमालपुरा का बताया जा रहा है.
‘हमारे गांव में कभी मत आना’
दरअसल, मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल अपने विधानसभा क्षेत्र अजनाला के गांव कमालपुरा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गांव के ग्रामीण और किसान वहां इकट्ठा हो गए. उन्होंने मंत्री कुलदीप धारीवाल को गांव में ही घेर लिया और कार्यक्रम की तरफ जाने ही नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे गांव में कभी मत आना. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अकाली दल ने साधा निशाना
मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल के विरोध को लेकर अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी को घेरा है. मजीठिया ने ट्वीट कर लिखा- खास आदमी वापस जाओ, पूरा पंजाब ये बात कह रहा है. किसानों ने मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल को आइना दिखाया है. आम आदमी पार्टी की धोखे की राजनीति उजागर हो गई है.
Khas Aadmi Go Back. Entire Punjab is saying this. Farmers showed the mirror to @KuldeepSinghAAP today. @AamAadmiParty politics of deceit is thoroughly exposed. @AAPPunjab @BhagwantMann pic.twitter.com/iRcLDpdVzn
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) August 26, 2023 [/tw]
‘सीएम-राज्यपाल के विवाद पर भी राजनीति’
पंजाब में सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच विवाद को लेकर भी जमकर राजनीति हो रही है. दरअसल, राज्यपाल ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद सियासी भूचाल आय़ा हुआ है. जिसको लेकर बीजेपी ने सीएम मान को घेरा है. बीजेपी नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर लिखा कि ठीक वैसा ही अरविंद केजरीवाल, सीएम का अहंकार. भगवंत मान जी के कारण पंजाब के शासन में टकराव हुआ है. मान साहब ड्रग माफिया और कानून व्यवस्था के बारे में अपने सवालों पर राज्यपाल को जवाब नहीं दे रहे हैं. पंजाब में दुखद स्थिति जारी है.
यह भी पढ़ें: Nuh Violence Case: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले अलर्ट पर पुलिस, DGP ने पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद, धारा 144 लागू