Punjab News: पंजाब में आज तीसरे दिन भी किसान मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसान रेलवे पटरियों पर बैठे हुए हैं. आज हरियाणा में भी किसान अपना प्रदर्शन शुरू करने वाले है. विभिन्न राज्यों के किसान संगठन आज अंबाला सहित 20 जगहों पर प्रदर्शन कर ट्रेनों को रोकने वाले है. वहीं किसान संगठन आज आगे की रणनीति पर भी विचार करने वाले है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किसान अभी रेलवे ट्रैक से उठेंगे या फिर अभी वहीं डटे रहेंगे. 


आज रेलवे ट्रैकों पर पहुंचेंगी महिला किसान
रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से पठानकोट से अमृतसर, अंबाला से अमृतसर, पंजाब से चंडीगढ़, लुधियाना से मोगा, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का के अलावा कई रूट्स पूरी तरह से ठप हो गए है. जिसकी वजह से करीब 203 ट्रेनें प्रभावित हुई है. अमृतसर में आज महिला किसान भी रेलवे ट्रेकों पर पहुंचने वाली है. किसानों का साथ देने के लिए महिला किसान ट्रैकों पर पहुंचने वाली है. वहीं किसानों की तरफ से 23-24 अक्टूबर को किसानी दशहरा मनाने की घोषणा की गई है. 



आज 203 से ज्यादा ट्रेनें होंगी प्रभावित
किसानों के प्रदर्शन की वजह से आज 203 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होने वाली है. आज किसान अंबाल ट्रैक पर बैठने वाले है. जिससे प्रभावित ट्रेनों की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल रेलवे की तरफ से करीब 136 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा 25 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है तो वहीं 26 ट्रेनों को ओरिजनेटेड और 16 ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए है.


क्या मांग है किसानों की
किसान मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में रेल पटरियों पर बैठे किसानों की मांग है. एमएसपी के लिए समिति का गठन हो, दिल्ली में किसान आंदोलन के किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लिया जाए, किसान आंदोलन के समय जिन किसानों की मौत हुई थी उन किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. इन्हीं सब मांगों के लिए किसान 'रेल रोको आंदोलन' कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब को पूर्ण पुलिस राज्य में बदल रही सरकार..बेरहमी से दबाई जा रही आवाज, प्रताप सिंह बाजवा का AAP पर बड़ा आरोप