Punjab Farmers Rail Roko Protest: फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर फरवरी से धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को पंजाब में ट्रेनों का चक्का जाम कर दिया है. पूरे देश भर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक को जाम को निर्णय लिया गया है. इसके तहत किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से फिरोजपुर जिले में पांच जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम किया गया है. शंभू बॉर्डर के पास रेलवे ट्रैक पर भी किसान धरने पर बैठे हैं.


किसान फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर धरना लगाकर बैठे हैं. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. किसान का रेलवे ट्रैकों पर धरना दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुआ है जो ढाई बजे तक चलने वाला है. किसानों की तरफ से पंजाब के 22 जिलों में 35 जगहों पर और हरियाणा में एक जगह पर ट्रेन रोकने का प्लान किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर पंजाब की 35 जगहों पर धरना जारी है. मोगा में भी रेलवे ट्रैक जाम केंद्र और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान भारी संख्या में किसान और महिलाएं पहुंची हैं.


तीसरी बार रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं किसान
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसान रेलवे ट्रैकों पर धरने पर बैठे हैं. धरने की वजह से चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर और जम्मू रूट प्रभावित हुआ है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए फिरोजपुर मंडल और अंबाला मंडल की ओर से ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने का ऐलान किया गया है. ये तीसरा मौका है जब किसानों ने रेलवे ट्रैकों को जाम किया है. इससे पहले अमृतसर में 15 फरवरी को किसानों ने पहली बार ट्रेन रोकी थी. इसके बाद दूसरी बार 16 अप्रैल को शंभू ट्रैक पर प्रदर्शन किया गया था.


इस प्रदर्शन के जरिए किसान यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के मामले में इंसाफ, किसानों और मजदूरों के कर्जे माफ और फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी जैसी मांगे कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनकी मांगे बिल्कुल जायज है. 


यह भी पढ़ें: अमृतसर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश, महिला ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे