Patiala News: 'आजा परदेसिया तैनूं अखियां उडीक दियां' के पोस्टर लेकर किसका इंतजार कर रहे किसान? फ्री खाने और Wi-Fi का ऑफर
Patiala News: पंजाब में इन दिनों धान रोपाई का काम किसानों के लिए चुनौती बन गया है. बिहार और उत्तरप्रदेश से आने वाले मजदूरों की संख्या में भारी कमी आई है.
Punjab News: पंजाब के पटियाला रेलवे स्टेशन (Patiala Railway Station) पर बुधवार को एक अलग ही नजारा दिखाई दिया. किसान हाथों में तख्तियां लिए खड़े दिखाई दिए, जिसपर लिखा था 'आजा परदेसियां तैनूं अखियां उडीक दियां'. किसानों के हाथों में कुछ पोस्टर भी दिखा दिए जिनपर लिखा था 'तीनों टाइम का खाना फ्री और वाईफाई फ्री', जिस किसी ने इन किसानों को देखा एकबार को सोच में पड़ गया आखिर किसान किसे ये ऑफर दे रहे हैं?
मजदूरों को मना रहे किसान
दरअसल, इन दिनों पंजाब में धान रोपाई के काम चल रहा है. इन दिनों में बिहार और उत्तरप्रदेश से यहां मजदूर आते थे, उनकी संख्या में भारी कमी आई है. जिसकी वजह से धान रोपाई का काम किसानों के लिए चुनौती बन गया है. एक तरफ तो बिहार और उत्तरप्रदेश से आने वाले मजदूरों की संख्या कम हुई है दूसरी तरफ मजदूरों ने रोपाई के रेट में बढ़ोतरी की है. जिसकी वजह से अब किसानों पर कृषि की लागत बढ़ गई है. मजदूरों की कमी की वजह से खड़ी हुई परेशानी को देखते हुए किसान पटियाला रेलवे स्टेशन पर देखे गए, जिन्होंने ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें तीनों टाइम फ्री खाने और फ्री वाईफाई का ऑफर दिया.
धान लगाने की बढ़ी दिहाड़ी
पटियाला रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को लेने आए एक किसान ने कहा कि धान लगाने के लिए प्रति एकड़ पहले मजदूरों को 4 हजार रुपए दिए जाते लेकिन अब 4500 रुपए प्रति एकड़ दिए जाने के बाद भी मजदूर नहीं मिल रहे है. इसलिए उन्हें फ्री खाने और फ्री वाईफाई का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं मजदूर प्रति एकड़ 500 से 1 हजार रुपए तक बढ़ाने की मांग कर रहे है.
किसानों की सरकार से मांग
भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के प्रदेश सचिव सुखदेव सिंह काकोरी का कहना है कि धान रोपाई के रेट में बढ़ोतरी से किसानों की कृषि लागत बढ़ेगी, स्थानीय मजदूरों ने भी धान की रोपाई के रेट 1 हजार रुपए तक बढ़ा दिए है, ऐसे में किसानों की सरकार से मांग है कि डीजल सहित अन्य कृषि उत्पादों में कमी कर राहत दी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Airport: कैसे हंसते-हंसते हुए फांसी के फंदे को लगा लिया था गले, भगत सिंह की अब एयरपोर्ट पर झलकेगी जीवनगाथा