Punjab News: बारिश से बर्बाद फसल देख फूट-फूटकर रोए किसान, सुखबीर सिंह बादल ने की ये मांग
Punjab News: बारिश के कारण हलका लंबी के कई गांवों में गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. यहां बरसात के साथ ओला वृष्टि भी हुई है. किसानों ने पंजाब सरकार से मुआवजे की मांग की है.
![Punjab News: बारिश से बर्बाद फसल देख फूट-फूटकर रोए किसान, सुखबीर सिंह बादल ने की ये मांग Farmers wept bitterly after seeing crop ruined by rain in Punjab, Sukhbir Singh Badal made this demand Punjab News: बारिश से बर्बाद फसल देख फूट-फूटकर रोए किसान, सुखबीर सिंह बादल ने की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/cfcea6d5766722e9b69511016304c9c41679724979399486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में बीते तीन दिन से रुक रुककर हो रही बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बारिश का असर हलका लंबी के बहुत से गांवों में देखने को मिला है. हल्का लंबी के गांव खुड़िया में हुई बारिश और ओला वृष्टि के कारण 150 एकड़ के करीब गेहूं की फसल का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है. ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों का रो रो कर बुरा हाल है. किसानों ने रो रो कर अपना दर्द मीडिया के सामने बयान किया. किसानों ने कहा कि अभी तक प्रशासन के किसी भी अधिकारी की तरफ से मदद का भरोसा नहीं दिया गया.
पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने गांव खुडिया में बारिश से प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया और सरकार से बारिश से बरबाद हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग की. वहीं दूसरी तरफ से कृषि विभाग की तरफ से किसानों की बरबाद हुई फसल की रिपोर्ट जल्द तैयार करने की बात कही जा रही है.
बीते तीन चार दिन से लगातार रुक रुककर हो रही बारिश के कारण किसानों की गेहूं की पकी फसल को भारी नुकसान हो गया है. इस बारिश के कारण हलका लंबी के कई गांवों में गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. यहां बरसात के साथ ओला वृष्टि भी हुई है, जिसके कारण गांव खुडिया गुलाब सिंह और खुडिया माह सिंह में करीबन 150 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है. गांव के किसानों ने बताया कि बारिश के कारण हलका लंबी और आस पास के इलाके में भी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
हम बरबाद हो जायेंगे-किसान
गांव खुडिया के किसान शमिंदर सिंह ने रोते हुए बताया कि उसने 26 एकड़ जमीन 70 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से ठेके पर लेकर फसल की बुआई की थी. इन दिनों हुई भारी बारिश के कारण उसकी गेहूं की 10 एकड़ फसल बरबाद हो गई है, लेकिन अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने आकर हमारा हाल नहीं जाना है. अभी भी बारिश पड़ रही है इसलिए क्या पता बाकी की फसल बचेगी या वह भी खत्म हो जाएगी. अगर वह भी खत्म हो जाएगी तो हम तो बरबाद हो जायेंगे.
पूर्व सरपंच ने क्या कहा
दूसरी तरफ गांव के पूर्व सरपंच हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन और सरकार के अधिकारियों की तरफ से किसानों की गेहूं की बरबाद हुई फसल का जायजा लेने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने किसानों के साथ कोई बातचीत नहीं किया है. हम सरकार से अपील करते हैं कि बारिश के कारण गेहूं की खराब हुई फसल का मुआवजा दिया जाए.
Haryana News: सहेलियां करना चाहती थीं समलैंगिक शादी, नहीं होने पर उठाया ये कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)