Punjab News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में 50 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 2 चाकू और एक लोहे की रॉड बरामद की है. आरोपियों ने 22 अप्रैल को पिस्तौल दिखाकर करीब 50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. इन अपराधियों की अन्य वारदातों में भी सलिंप्त होने की आशंका है.
आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की पहचान मोगा जिले के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्शू, चंद सिंह उर्फ कमलू, सुखमंदर सिंह उर्फ गगना, बलवंत सिंह उर्फ बंटी और रविदीप सिंह उर्फ निवासी गांव फतेहगढ़ कोरोटाना के रूप में हुई है. एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल का कहना है कि सीआईए स्टाफ सरहिंद के प्रभारी अमरबीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों को अमलोह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से एक 3,60,000 की नकदी समेत एक अल्टो कार और कैमरा भी बरामद हुआ है. अर्शदीप सिंह और चंद सिंह ने मंडी गोबिंदगढ़ के सुभाष नगर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के समय जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था वो भी चोरी की बताई जा रही है.
आरोपियों से 7 बाइक भी बरामद
एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल का कहना है कि आरोपी अर्शदीप सिंह, चंद सिंह और रवि फिरौती वसूलने के साथ-साथ बाइक की चोरी भी करते थे. उसके पास से 7 बाइक भी बरामद की गई है. जो फरीदकोट, लुधियाना, जालंधर जिलों से चोरी की गई थी. पुलिस अब आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और कितनी वारदातों को कहां-कहां अंजाम दिया है. पुलिस को उम्मीद है कि इस लुटेरे गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के दौरान कई और वारदातों की सच्चाई सामने आने वाली है.
यह भी पढ़ें: Rewari: केंद्र से किसानों के लिए मिले 22 करोड़ रुपयों को डकार गए अधिकारी, फिर ऐसे सामने आई सच्चाई