Fatehgarh Sahib News:  सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में मजदूर परिवार की 14 वर्षीय लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरभजन सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम उन्हें सूचना मिली थी कि सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में करीब 14 साल की एक नाबालिग लड़की ने जन्म दिया है. जब इसकी तहकीक की गई तो घटना सही पाई गई.



एक लड़के संग फरार हो गई थी किशोरी


परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी कुछ समय पहले एक लड़के के साथ घर से चली गई थी. लंबे समय तक उसके साथ रहने के बाद जब वह घर लौटी तो उसकी मां अपनी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां उसके उसने लड़के को जन्म दिया.

पुलिस को दी गई मामले की जानकारी


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बाल संरक्षण अधिकारी हरभजन सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की ने अपनी उम्र करीब 14 साल बताई है. इस संबंध में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने की पुलिस व बाल संरक्षण समिति को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की और उसके परिजन उनके  संपर्क में हैं

बच्चे की हालत गंभीर


सिंह ने बताया कि समय से पहले जन्मे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया है और आने वाले दिनों में पीड़ित लड़की की काउंसलिंग भी की जाएगी और उसे न्याय दिलाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.


ये भी पढ़ेंः जब पाकिस्तान को लेकर अमरिंदर और सिद्धू में बढ़ गई थी तकरार, पंजाब की राजनीति में आया था भूचाल!