Haryana News:  हरियाणा के कुरुक्षेत्र से मानवीयता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी 18 महीने के बेटी को नहर में फेंककर मारने का प्रयास किया, लेकिन कहते है ना ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ कुछ ऐसा ही मामला यहां भी हुआ जैसे ही आरोपी पिता अपनी 18 महीने की बेटी को नहर में फेक रहा था. उसे एक कांवड़िये ने देख लिया. कांवड़िये ने तुरंत नहर में छलांग लगाई और बच्ची को बचा लिया. फिलहाल आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


कांवड़िये ने बच्ची को बचाया
पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला 12 जुलाई का है. पेहवा निवासी बलकार सिंह जब अपनी बच्ची को नहर में फेंक रहा था. वहां एक कांवड़िया भी मौजूद था. उसने देखा कि नरवाना शाखा नहर के सरस्वती फीडर में कोई बच्चे को गिराकर भाग रहा है. जिसके बाद कि कांवड़िये ने नहर में कूदकर बच्ची को बचा लिया. जिसके बाद उसने राउगढ़ गांव के ‘कांवड़िया केंद्र’ के प्रभारी को बच्ची को सौंप दिया. ‘कांवड़िया केंद्र’ के प्रभारी ने बच्ची को ज्योतिसार में पुलिस को सौंप दिया. अब बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


दोनों बेटियों को मारना चाहता था आरोपी
ज्योतिसार चौकी प्रभारी महिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जांच में पता चला है कि दो बेटियां है. वो दोनों बेटियों को ही मारना चाहता था. अपनी 18 वर्षीय छोटी बेटी को नहर में फेंकने के बाद उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसने बेटी को नहर में फेंक दिया है अगर उसने किसी को बताया तो वो उसे भी जान से मार देगा. पत्नी ने इसकी जानकारी अपने ससुर और अन्य रिश्तेदारों को दी. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बलकार सिंह और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें: Kotkapura Firing Case: अकाली प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को देश से बाहर जाने की मिली अनुमति, कोर्ट को बताई थी ये बड़ी वजह