Punjab News: पंजाब में नशे की वजह से कई परिवार पहले भी उजड़ चुके है और अब भी ये सिलसिला जारी है. फाजिल्का जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने नशेड़ी बेटे से तंग आकर कापे से उसका हाथ काट दिया. जिसके बाद कुत्ते उसका हाथ उठाकर ले गए और अधिक खून बहने की वजह से अस्पताल में इलाज के दौरान नशेड़ी बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
शराब पीने का आदी था बेटा
पंजाब के फाजिल्का जिले के ढाणी कोटू फंगिया का यह पूरा मामला है. जहां मुंशा सिंह नाम का व्यक्ति एक अहाते पर काम करता है. उसका बेटा नरिंदर सिंह शराब का आदी था और वो अक्सर शराब मांगने के लिए अहाते पर पहुंच जाता था. जिसकी वजह से मुंशा सिंह काफी परेशान हो गया था. बीती नौ अगस्त को भी नरिंदर सिंह शराब मांगने के लिए उस अहाते पर पहुंचा जा उसके पिता मुंशा सिंह काम करते है इसके बाद उसने पिता से शराब मांगी तो पिता ने मना कर दिया. जिसके बाद नरिंदर सिंह ने अपने पिता मुंशा सिंह के साथ मारपीट की. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करवाकर घर भेज दिया.
पिता ने बेटे का कापे से काटा हाथ
मुंशा सिंह की पत्नी ने बताया कि अहाते से आने के बाद दोनों बाप-बेटे एक कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान उन्हें अपनी बेटे की चीखे सुनाई दी तो वो कमरे में पहुंची तो देखा कि उसका बेटा नरिंदर सिंह चारपाई पर लहूलुहान पड़ा हुआ है और फर्श पर उसका कटा हुआ हाथ पड़ा है. पति मुंशा सिंह के हाथ में कापा था जिससे उसने अपने बेटे का हाथ काटा था. घटना के बाद नरिंदर सिंह को तुरन्त अस्पताल ले जाया गया लेकिन कटा हुआ हाथ वहीं पड़ा रह गया. जिसे कुत्ते उठाकर ले गए. लेकिन तब तक नरिंदर का खून ज्यादा बह गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी पिता के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Abhay Chautala Security: अभय चौटाला की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद HC ने जारी किया आदेश