Punjab Crime News: पंजाब में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. फाजिल्का के जलालाबाद में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. सदर थाने की पुलिस को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. ड्रोन मंगवाने वाला एनडीपीएस एक्ट का वांटेड था. सूचना थी कि एनडीपीएस एक्ट का वांटेड ढंडी कदीम के नजदीक एक घर में छिपा हुआ है. पुलिस की टीम आरोपी के ठिकाने पर रेड मारने गई. नशा तस्करों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया. महिला एसएचओ अमरजीत कौर और गनमैन के साथ मारपीट की गई.
पुलिसकर्मियों के कागजात और मोबाइल भी छीन लिए गए. डीएसपी जितेंद्र सिंह गिल ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी. मुखबिर ने सूचना दी थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी हो रही है. उन्होंने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि ड्रोन मंगवाने वाले एनडीपीएस मुकदमे का वांटेड अमनदीप सिंह घर में छिपा हुआ है. महिला एसएचओ अमरजीत कौर की अगुवाई में दल बल को घर पर रेड मारने के लिए भेजा गया. नशा तस्करों ने महिला एसएचओ सहित दो गनमैन के साथ मारपीट की.
ड्रग तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
मारपीट में गनमैन की वर्दी फट गई. पुलिसकर्मियों से मोबाइल और कागजात भी छीन लिए गए. मामले में पांच महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला समेत दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. डीएसपी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आधा किलो होरोइन की तस्करी का मुकदमा दर्ज था. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस टीम के साथ मारपीट ने साबित कर दिया कि नशा तस्करों को कानून का खौफ नहीं है.
(सुनील नागपाल की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-