IPL Auction 2022: जलालाबाद के रहने वाले रमेश कुमार बेलानी उर्फ नारायण का आईपीएल (IPL) में चयन हुआ है. रमेश कुमार आईपीएल के कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders)टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि रमेश पंजाब के फाजिल्का (Fazilka)जिले के जलालाबाद के रहने वाले हैं. उनके पिता मोची हैं और बूट पॉलिश का काम करते हैं. बेहद गरीबी से निकलकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. उनके चयन के बाद जलालाबाद में उनके पारिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है.
परिवार में खुशी का माहौल
यह खबर जैसे ही रमेश के पारिवार के सदस्यों तक पहुंची तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाईयां देने वालों का तांता लग गया. हालांकि रमेश के माता-पिता का कहना है कि बेहद गरीबी में रहकर उन्होंने समय बिताया लेकिन आज उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है. जहां एक तरफ बच्चे के कामयाब होने की खुशी है वहीं उन्हें इस बात का भी गर्व है कि उनके बेटे ने जलालाबाद शहर और पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है.
माता-पिता राजस्थान से संबंधित
बता दें कि रमेश के माता पिता राजस्थान से संबंधित हैं. 20 ला पहले उनके पिता राजस्थान के हनुमानगढ़ से काम की तलाश में पंजाब के जलालाबाद आ गए थे. उनकी मां चूड़ी बेचने का काम करती हैं. रमेश की इस सफलता के बाद उनके पिता को अब आजीविका के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा.
यूट्यूब स्टार हैं
रमेश कुमार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में खरीदा है. टेनिस गेंद के क्रिकेट में वे 'नारायण जलालाबादी' के नाम से मशहूर हैं. वे यूट्यूब पर स्टार हैं. वे यूट्यूब पर वायरल हो गए थे. रमेश ने सात साल तक टेनिस बॉल टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेदर की गेंद से खेल की शुरुआत उन्होंने पिछले साल किया था. रमेश के चयन से उनकी और उनके परिवार की जिंदगी बदल गई है.
इस वजह से जाने जाते हैं
रमेश लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी इसी प्रतिभा की वजह से उन्हें टीम में जगह दी गई है. उनकी उम्र अभी सिर्फ 23 साल है. केकेआर की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा है. यह पैसा आईपीएल के लिए भले ही कम लगे लेकिन नारायण जैसे कम सुविधा में मेहनत करके अपना मुकाम बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें:
VIRAL VIDEO: रेलवे क्रॉसिंग पर भयंकर हादसे का वीडियो वायरल, मौत से कैसे बाल-बाल बचा ये शख्स, देखें