Fazilka News: फायरिंग से बचकर वापस लौट गया ड्रोन, BSF को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली 13 करोड़ की हेरोइन
Fazilka News: पाकिस्तान द्वारा भेजे गए हेरोइन के पैकेट फेंककर ड्रोन वापस लौट गया. जिसके बाद जिस खेत से हेरोइन के पैकेट के पैकेट बरामद हुए थे उसके मालिक से पूछताछ की गई.
![Fazilka News: फायरिंग से बचकर वापस लौट गया ड्रोन, BSF को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली 13 करोड़ की हेरोइन Fazilka News bsf punjab recovered 3 packets of narcotic substance in fazilka district Fazilka News: फायरिंग से बचकर वापस लौट गया ड्रोन, BSF को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली 13 करोड़ की हेरोइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/22452deffec7ac03b9006ff991923a9a1675654532668449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन (Drone) भेजे जाने के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस की सतर्कता की वजह से इन ड्रोन्स को लगातार मार गिराया जाता रहा है. रविवार को पंजाब के फाजिल्का में भारतीय सीमा के पास हेरोइन के तीन पैकेट फेंककर पाकिस्तान वापस लौट रहे ड्रोन पर बीएसएफ (BSF) ने फायरिंग की. लेकिन तब तक ड्रोन भारतीय सीमा को पार कर पाकिस्तान (Pakistan) में घुस चुका था.
खेत से हेरोइन के पैकेट बरामद
पाकिस्तान से भेजे जाने वाले ड्रोन्स से पंजाब में लगातार नशे के सप्लाई हो रही है. फाजिल्का में भारतीय सीमा के पास से जब ड्रोन वापस पाकिस्तान में चला गया तो बीएसएफ ने उस इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान भारतीय सीमा के पास स्थित घडुम्मी गांव के एक खेत में हेरोइन के तीन पैकेट मिले. इन पैकेटों से 2 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 करोड़ रुपए के करीब है.
रात 2 बजे के करीब आया ड्रोन
बीएसएफ बटालियन-55 के कमांडेंट करुणानिधि त्रिपाठी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने रात करीब 2 बजे आसमान में पाक ड्रोन की गतिविधि देखी. उसे मार गिराने के लिए बीएसएफ ने उसपर फायरिंग की, लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाक में प्रवेश कर गया. बीएसएफ के जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सफेद लिफाफे से हेरोइन के पैकेट बरामद किए. फिर जिस किसान के खेत से हेरोइन के पैकेट बरामद हुए उससे पूछताछ की गई. बीएसएफ बटालियन-55 के कमांडेंट ने बताया कि बीएसएफ का ग्रामीणों से बहुत बढ़िया तालमेल बना हुआ है. ग्रामीण भी आकाश में ड्रोन देखते ही तुरन्त बीएसएफ जवानों को सूचना दे देते है.
वही आपको बता दें कि पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा नशे की तस्करी का क्रम लगातार बढ़ रहा है. पाकिस्तान से भेजे जाने वाले 75 फीसदी ड्रोन पंजाब में देखे जाते है. आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में पाकिस्तान की ओर 311 ड्रोन भेजे गए थे. वही साल 2021 में 104 ड्रोन भेजे गए थे.
यह भी पढ़ें: Haryana News: बाथरूम में नहा रहे 2 सगे भाईयों की तड़प-तड़पकर मौत, गीजर बना मौत का काल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)