Haryana News: हरियाणा में जींद जिले के रामकली गांव में एक महिला ने कथित रूप से मकान की छत से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जुलाना थाना के जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


विवाहिता ने छत से लगाई छलांग
पुलिस के अनुसार रामकली गांव के दीपक की पत्नी मोनिका ने संदिग्ध हालत में मकान की छत से छलांग लगा दी और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया. मोनिक के भाई और चंद्रपाल गांव के निवासी जोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन मोनिका की शादी दिसंबर 2016 मे रामकली गांव के दीपक के साथ हुई थी और शादी के बाद से ससुराल वाले मोनिका को दहेज के लिए तंग कर रहे थे जिसका मामला अदालत में चल रहा है.


1 महीने पहले ही लौटी थी ससुराल
मृतक महिला के भाई जोनी का कहना है कि लगभग एक माह पहले दीपक मोनिका को अपने साथ ले आया. उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन ने दहेज उत्पीडऩ से तंग आकर आत्महत्या की है. पुलिस ने जोनी की शिकायत पर पति दीपक, जेठ संदीप, जेठानी शिमला, ससुर राजबीर के खिलाफ देहज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करा मायका पक्ष को सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. 


बीच-बचाव करने आई बहन को उतारा था मौत के घाट
बीते दिनों भी हरियाणा से दहेज का एक मामला सामने आया था. जहां नूंह जिले के गांव खूंटा पट्टी में दहेज के लिए विवाहिता को पीटा जा रहा था. इस दौरान उसकी छोटी बहन उसे बचाने के लिए आई तो उसके गले में रस्सी डालकर मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 4 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था.  


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: राज्यपाल पुरोहित ने सीएम मान से कहा, ‘जघन्य अपराध करने वाले कटारुचक को मंत्रिमंडल में रहने का अधिकार नहीं’