Punjab News: आज हम आपको एक ऐसे सैनिक के बारे में बताने जा रहे है, जिसने पुलिस में रहकर देश की सेवा में अपना अहम योगदान दिया है. एक ऐसा सैनिक जो ना तो सैलरी लेता है और ना ही कोई छुट्टी. जिसने पंजाब पुलिस में रह कर अपनी ड्यूटी की और इसी बीच कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हुआ. 3 साल की लंबी बीमारी के बाद इसने कैंसर को हरा कर अब फिर देश की सेवा के लिए तैयार है.
3 साल से कैंसर से जूझ रही थी सिम्मी
हम बात कर रहे है पंजाब के जिला फ़रीदकोट के पंजाब पुलिस में तैनात एक फीमेल डॉग सिम्मी की. जिसकी उम्र महज 6 साल की है और पिछले 3 साल से यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. फरीदकोट पुलिस ने इसका इलाज करवाया और अब यह कैंसर की बीमारी को हरा कर देश की सेवा के लिए तैयार है. इसने अपनी ड्यूटी दौरान पुलिस के साथ मिलकर बड़े-बड़े ऑपरेशनों में अपराधियों को जेल की हवा खिलाई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए इस डॉग को पुलिस विभाग से स्पेशल ट्रेंनिग मिली चुकी है. इसने कई बड़े मर्डर केस औऱ ड्रग रेकैट को सुंग के दोषियों तक पुलिस को पहुंचाया है. इसको खाने पीने से लेकर ऐसी, कूलर, स्पेशल डाइट और दवाइयां सब सुविधाएं मिल रही है.
डाइट से लेकर दवाइयों तक का रखा जाता है खास ध्यान
किसी केस या मिशन पर जाने के लिए इसे एक स्पेशल गाडी में ले जाया जाता है और 2 पुलिस मुलाजिम इसके साथ जाते है. हेड कॉस्टेबल कुलबीर सिंह की देखरेख की ही बदौलत सिम्मी ने कैंसर की बीमारी से निजात पाई है. इसकी डाइट से लेकर दवाइयां तक सबका ख्याल कुलबीर सिंह रखते है. जो इसके डॉग हैंडलर है 24 घंटे इसके साथ रहते है और जब कहीं ड्यूटी पर जाना हो तो यही साथ में जाते है. फ़रीदकोट जिले के एसएसपी हरजीत सिंह खुद इसका हाल चाल लेने रोज शाम को इसके रूम में आते है.
सिम्मी ने पुलिस को पहुंचाया दोषियों तक
एसएसपी हरजीत सिंह ने जनाकारी देते हुए बताया के हमारे पुलिस विभाग में 3 डॉग है और उनमें से एक सिम्मी नाम के डॉग को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ही गई थी. मगर पुलिस विभाग ने इसका इलाज करवाया जिसके बाद यह अब ठीक है. इसने पुलिस के साथ मिलकर बड़े-बड़े ऑपरेशन में अपराधियों को जेल की हवा खिलाई है. कई बड़े मर्डर केस औऱ ड्रग रेकैट को सुंगकर सिम्मी ने दोषियों तक पुलिस को पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें: Haryana: अब सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे मोटे पेट वाले पुलिसकर्मी, गृह मंत्री विज ने जारी किया ये आदेश