Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. फिरोजपुर जिले के दुलचीके गांव में मेला लगा हुआ था. मेले में किश्ती वाला झूला भी लगाया गया था. इस किश्ती वाले झूले में गांव के ही तीन किशोर भी झूल रहे थे. इस दौरान झूसे में लगी रस्सी अचानक इन किशोरों के गले में फंस गई. रस्सी फंसने से तीनों किशोर नीचे गिर गए और झूला उनसे टकराता रहा. इस दर्दनाक हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद झूला मालिक फरार हो गया.


मरने वाले किशोर की पहचान 16 साल अमनदीप के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा दुलचीके गांव में मेला देखने के लिए गया था. उसके बेटे अमनदीप समेत दो और किशोर झूले में झूला झूल रह थे. तभी अचानक एक रस्सी टूटकर उनके गले में फंस गई और तीनों नीचे गिर गए. झूला चालक ने इसके बाद भी झूले को बंद नहीं किया. इसकी वजह से तीनों किशोरों से वो झूला टकराता रहा. वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद भी काफी देर उन तीनों को किसी ने नहीं उठाया. फिर कालू वाला गांव के लोगों ने उन्हें उठाया और फिरोजपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया, तब तक अमनदीप की मौत हो चुकी थी. 


फरार झूला मालिक की तलाश में जुटी पुलिस


थाना सदर प्रभारी रवि चौहान ने अमनदीप की मौत की पुष्टि की है. वहीं गंभीर रूप से घायल दो किशोरों का अभी इलाज चल रहा है. पुलिस झूला मालिक की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की तरफ से गांव की पंचायत से मेले में लगाए गए झूलों और दुकानदारों की सूची ले ली गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर झूले मालिक के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें: Delhi-Mumbai Expressway: गुरुग्राम में ओवर स्पीड गाड़ियों पर लगाम लगाने की तैयारी, ट्रैफिक पुलिस ने बनाई ये योजना