पंजाब में फिरोजपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. छह लोगों ने एक कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं. डीआईजी फिरोजपुर रेंज अजय मलूजा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.


अजय मलूजा ने बताया कि मरने वालों की पहचान आकाशदीप, दिलप्रीत और जसप्रीत के तौर पर हुई है. दिलप्रीत का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. जानकारी सामने आने पर बाकी खुलासा हो जाएगा. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है और हमने हमलावरों की पहचान कर ली है. आरोपियों की संख्या 6 बताई जा रही है.






पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां एक गुरुद्वारे के पास हुई जब जसप्रीत नामक महिला अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ अगले महीने होने वाली अपनी शादी के लिए कुछ लोगों को निमंत्रण देने के लिए कार से जा रही थी. जैसे ही वे कार में बैठे, दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और कथित तौर पर वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. 


पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चारों आरोपियों के पास हथियार थे और उन्होंने कई गोलियां चलाई जिससे जसप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए.  उन्होंने बताया कि बाद में जसप्रीत के रिश्तेदार दिलदीप सिंह और आकाशदीप सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके भाई अनमोलप्रीत सिंह लुधियाना के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. उनके मुताबिक, महिला के एक अन्य रिश्तेदार हरप्रीत की हालत गंभीर बताई जा रही है.


हरियाणा के फरीदाबाद में गौ तस्कर समझ 12वीं के छात्र की हत्या के मामले में एक्शन, 5 आरोपी गिरफ्तार