Punjab Election 2022: पंजाब में बीजेपी को मिली बड़ी कामयाबी, दो नामी फिल्म हस्तियों ने पार्टी ज्वाइन की
Punjab Election: पंजाब अभिनेता हाबी धालीवाल ने बीजेपी ज्वाइन की है. हाबी किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी के आलोचक रहे हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. मशहूर पंजाबी अभिनेता हाबी धालीवाल ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. पंजाब फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री माही गिल भी बीजेपी में शामिल हुई. ये दोनों स्टार पंजाब बीजेपी इंचार्ज गजेंद्र शेखावत और दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाबी धालीवाल और माही गिल का बीजेपी में स्वागत किया. उन्होंने कहा, ''आज फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री माही गिल और पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार हॉबी धालीवाल जी ने विधिवत भाजपा प्रवेश किया. दोनों हस्तियां मोदी जी के विजन से प्रभावित होकर जनसेवा के उद्देश्य से सक्रिय राजनीति में आई हैं.''
हाबी धालीवाल का बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला इसलिए भी हैरानी भरा है क्योंकि वह केंद्र की मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान हाबी ने तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर हमले बोले थे. हाबी ने सिंधु बॉर्डर पर जाकर भी किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था. हाबी को पंजाब फिल्मों में कॉमेडी और गंभीर दोनों ही रोल निभाने में महारत हासिल है.
माही गिल हैं बड़ा नाम
माही गिल पंजाब की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. माही गिल ने 20 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में काम किया है. मशहूर पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा में माही गिल के किरदार की जमकर सराहना हुई थी. माही गिल ने बीजेपी ज्वाइन करने पर खुशी जाहिर की है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.