Satish Kaushik Death: हरियाणा के इस गांव में हुआ था सतीश कौशिक का जन्म, इन हालातों से गुजरकर तय किया बॉलीवुड का सफर
Satish Kaushik Died: हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के धनौंदा में जन्मे सतीश कौशिक का सफर का बड़ा मुश्किल भरा रहा. एक छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड की दुनिया में सतीश कौशिक ने बड़ा नाम कमाया.
Satish Kaushik Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. 9 मार्च की सुबह उनके फैंस के लिए बुरी खबर लेकर आई. अपनी अभिनय से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले सतीश कौशिक हमेशा अपने फैंस की यादों में जिंदा रहने वाले है. सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के छोटे से गांव धनौंदा में हुआ.
उस दौर में हरियाणा में हिंदी फिल्मों को इतना क्रेज भी नहीं था. बॉलीवुड में अपना करियर चुनना बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन फिर भी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया. महेंद्रगढ़ जिले के गांव धनौंदा में जन्मे सतीश कौशिक अपनी सफलता की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहे. इसी वजह से आज उनके निधन से बॉलीवुड समेत देशभर में मातम पसरा है.
हरियाणा के बाद दिल्ली में रहने लगा परिवार
सतीश कौशिक के पिता बनवारीलाल कौशिक हैरिसन ताला कंपनी में बतौर सेल्समैन काम करते थे. हरियाणा से निकलकर उनका परिवार दिल्ली के करोल बाग में शिफ्ट हो गया. सतीश कौशिक ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र भी रहे. एनएसडी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया.
फिल्म मासूम से हुई एक्टिंग की शुरुआत
1983 में बनी फिल्म मासूम से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में सतीश कौशिक ने अपने फिल्मी करियर की शूरुआत की. इसी फिल्म से एक्टिंग की भी शुरुआत की. रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म को जहां उन्होंने डायरेक्ट किया वहीं फिल्म में एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद फिल्म 'राम-लखन' और 'साजन चले ससुराल' के लिए तो उन्हें दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
इस हादसे से कौशिक को लगा सदमा
साल 1985 में सतीश कौशिक की शादी शशि कौशिक से हुई. शादी के कई सालों के बाद जहां उनके घर में बेटे का जन्म हुआ. वही 2 साल की उम्र में उनके बेटे की मौत हो गई जिससे वो बुरी तरह टूट गए. लेकिन 16 साल बाद फिर उनके घर में किलकारियां गूंजी और सरोगेसी की मदद से उनके घर बेटी ने जन्म लिया.
शानदार रहा सतीश कौशिक का फिल्म केरियर
सतीश कौशिक का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा. उनकी फिल्मों में की गई एक्टिंग और उनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. सतीश कौशिक के निधन से आज हर कोई दुखी है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है.
अपनी माटी से जुड़े रहे सतीश कौशिक
हरियाणा के एक छोटे से गांव में जन्मे सतीश कौशिक हमेशा अपनी माटी और प्रदेश से जुड़े रहे. वो हरियाणा में फिल्म कलाकारों की प्रतिभा निखारने के लिए हमेशा काम करते रहे. हरियाणा सरकार ने उन्हें हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड का चेयरमैन भी बनाया था. उन्होंने कई बार हरियाणा में एक फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की.
यह भी पढ़ें: Punjab Budget Session: 'मेरी कमीज पर लाखों दाग, लेकिन धब्बा नहीं', विधानसभा के बजट सत्र में बोले CM भगवंत मान