Punjab News: पंजाब में आगे भी स्टैंप ड्यूटी पर बरकार रह सकती है रियायत, वित्त मंत्री चीमा ने दिए संकेत
पंजाब में पिछले दो महीने से स्टैंप ड्यूटी पर दी गई रियायत को आगे बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसको लेकर कई अहम बातें कही है.
Punjab News: पंजाब में स्टैंप ड्यूटी पर पिछले दो महीने से दी गई रियायत को बरकरार रखा जा सकता है. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि स्टैंप ड्यूटी में दी गई रियायत को आगे बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है. इसके लिए डिपार्टमेंट से पहले पूरा डाटा मांगा जाएगा और इसमें अगर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स रहा है तो इसे और आगे बढ़ा लिया जाएगा.
सिंगर करण औजला को लेकर भी बोले चीमा
सिंगर करण औजला पर कार्रवाई को लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे और और जो भी लोग कानून को तोड़ेंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा पंजाब सरकार इसके लिए काम कर रही है और जो भी गिरफ्तारी की जा रही है, वो इसलिए ही की जा रही है.
बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह को लेकर भी बोले चीमा
ड्रग मामले में नामजद बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह पर कार्रवाई को लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हमारी सरकार हर मामले में कार्रवाई कर रही है. हमने राजजीत सिंह को बर्खास्त किया है. इससे पहले कि सरकारें इनके साथ रहकर काम करती थी लेकिन हमने इनके खिलाफ काम किया है.
कैबिनेट मीटिंग में भी लिए गए अहम फैसले
वहीं आपको बता दें कि आज लुधियाना में पंजाब सरकार के कैबिनेट की बैठक भी हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. सीएम मान ने कैबिनेट की बैठक मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब में नशा खत्म करने के लिए चलाए गए अभियान को अब और मजबूत किया जाएगा. इसके लिए ड्रग लैबोरेटरियों में पक्के कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स विभाग में भी नई भर्तियां की जाएंगी. सीएम मान ने कहा कि अब पंजाब सरकार आय से अधिक संपत्ति वालों पर भी कड़ा शिकंजा कसने वाली है. विजिलेंस द्वारा ऐसे लोगों की पड़ताल कर उनकी संपत्तियों को सील किया जाएगा और कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे बेचकर लोकहित के कार्यों में पैसा लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- ‘ये भारतीय इतिहास में समय के गाल पर...'