Chandigarh News: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 9,400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 11,000 रुपये करेगी. चीमा ने अपने एक बयान में कहा कि यह फैसला एक अगस्त से प्रभावी होगा. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी कल्याण विभाग के पेंशन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए वित्त विभाग ने आवश्यक बजट को हरी झंडी दे दी है.
545 लाभार्थियों को होगा लाभ
वित्त मंत्री चीमा के अनुसार, इस फैसले से 545 लाभार्थियों को लाभ होगा, जिनमें स्वतंत्रता सेनानी, मृत स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों और उनके अविवाहित या बेरोजगार बच्चे शामिल हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि संबंधित प्रशासनिक विभाग की सिफारिश के बाद मार्च 2020 में विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, एक अप्रैल 2021 से पेंशन राशि 7,500 रुपये से बढ़ाकर 9,400 रुपये करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि अब ऊंची मुद्रास्फीति के मद्देनजर इसे और बढ़ाकर 11,000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया है.
सरकार ने लगाया था डेवलपमेंट टैक्स
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले पंजाब सरकार की तरफ से अपनी आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के पेंशन भोगियों पर 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स लगा दिया था. पंजाब वित्त विभाग की तरफ से लिए गए इस फैसले में कहा गया था कि पेंशन भोगियों की पेंशन से हर महीने 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स काटा जाएगा. आपको बता दें कि पंजाब में करीब 3.50 लाख पेंशनर्स है. 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स से सरकार को साल में करीब 84 करोड़ रुपए की आय होगी और हर महीने के हिसाब से सरकार को करीब 7 करोड़ रुपए का फायदा होगा. सरकार की तरफ से 2023-24 के बजट में डेवलपमेंट टैक्स से 300 करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य रखा गया था. सरकार के इस फैसले का विपक्षी पार्टियों ने खूब विरोध किया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: अकाली सांसद हरसिमरत कौर ने CM मान को घेरा, बाढ़ पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाने की मांग