Ludhiana School Collapse: लुधियाना में स्कूल हादसे को लेकर बीजेपी नेता पर FIR, लेंटर गिरने से टीचर की हुई थी मौत
Ludhiana School Roof Collapse: लुधियाना के बद्दोवाल में सरकारी स्कूल की छत गिरने से जहां एक टीचर की मौत हो गई थी. 3 घायल टीचरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Punjab News: पंजाब में लुधियाना जिले के बद्दोवाल में एक सरकारी स्कूल के कमरे का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक महिला टीचर की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर ठेकेदार और बीजेपी नेता अनमोल कत्याल पर मामला दर्ज किया गया है. कत्याल के खिलाफ थाना मुल्लांपुर दाखा में धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. अनमोल कत्याल की बीजेपी के कई सीनियर नेताओं से जान पहचान बताई जा रही है.
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हादसे को लेकर डिप्टी कमिश्नर लुधियाना सुरभि मलिक ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग भी अपने स्तर पर जांच करने वाला है. ठेकेदार अनमोल कत्याल के पिता स्व. काला कत्याल जगराओं में बीजेपी से पार्षद रह चुके है. शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार के समय से ही जगराओं की मुख्य सड़कों के निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार अनमोल कत्याल को ही ठेके मिलते आए है.
1960 में हुआ था निर्माण
स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण साल 1960 में हुआ था. अभी ये बिल्डिंग खस्ताहाल में थी. हादसे के समय दूसरी मंजिल पर निर्माण गतिविधियां भी चल रही थी. पिलर के ढहने से ग्राउंड फ्लोर पर स्टाफ रूम की छत गिर गई. इसकी मुरम्मत का काम पंचायती राज्य विभाग द्वारा ठेकेदार को दिया गया था.
हादसे में महिला टीचर की मौत
बद्दोवाल के सरकारी स्कूल में लेंटर गिरने से हुए हादसे में महिला टीचर रविंद्र कौर की मौत हो गई है. जबकि नरिंद्रजीत कौर, सुखजीत कौर और इंदू रानी घायल हो गई है. आज पोस्टमार्टम के बाद रविंद्र कौर का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. रविंद्र कौर के सिर में गंभीर चोट लगी थी, वहीं सांस लेने वाली नली में मिट्टी फंस जाने से उनकी मौत हो गई. 2014 में उन्होंने मास्टर कैडर के तौर पर ज्वाइंन किया था. हादसे के बाद स्कूल में शोक की लहर है. स्कूल प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि चारों शिक्षिका अपनी-अपनी कक्षाएं लेने के बाद स्टाफ रूम में बैठी थीं. इस दौरान अचानक से छत ढह गई जिसकी वजह से शिक्षकों को भी कमरे से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: Punjab Schools Closed: 26 अगस्त तक बंद रहेंगे पंजाब के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान