Haryana News: हरियाणा में महिला जूनियर कोच के छेड़छाड़ के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर केस दर्ज कर लिया है. महिला कोच ने चंडीगढ़ के एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद अब एक्शन लेते हुए मंत्री धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 आईपीसी थाना सेक्टर 26, चंडीगढ़ के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
महिला कोच का आरोप-खेल मंत्री ने कोठी पर बुलाकर की छेड़छाड़
आपकों बता दें कि महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया था कि उसे मंत्री ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर बुलाकर छेड़छाड़ की थी. कुछ महीने पहले ही उसकी ज्वाइनिंग (JOINING) खेल विभाग में जूनियर कोच के तौर पर हुई थी. मंत्री ने उसका तबादला झज्जर में कर दिया था. इसी सिलेसिले में वो बातचीत करने के लिए मंत्री के पास गई थी. जहां उससे छेड़छाड़ की गई. महिला कोच ने इनेलो नेता अभय चौटाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
खेल मंत्री पर लगे आरोपों के बाद शुरू हुई सियासत
खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों के बाद प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी. इसके अलावा आप नेता नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए कहा था कि खेल मंत्री पर छेड़खानी का आरोप लगना गंभीर मुद्दा है. हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की सच्चाई यही है कि सरकार के मंत्रियों से बेटियां बचाओं. वही ईनलो नेता अभय चौटाला ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी. वही चंडीगढ़ के एसएसपी को अपनी शिकायत देते हुए महिला कोच ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर विस्तृत जांच करेगी. महिला कोच ने उसे सुरक्षा (Security) मुहैया कराने की मांग भी की थी.
यह भी पढ़ें: Happy New Year 2023: नए साल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को दिया बड़ा तोहफा, की ये बड़ी घोषणाएं