Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोहाली के थाने में आचार संहिता तोड़ने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के खिलाफ भी ऐसी ही एफआईआर दर्ज हुई है. पंजाब के चीफ इलेक्शन कमीशनर ने दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के ऑर्डर दिए थे.


आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल दोनों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर शिकायत की गई थी. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि शिरोमणि अकाली दल उसके खिलाफ झूठा प्रचार कर रहा है. इसी तरह से शिरोमणि अकाली दल की ओर से आप के एक वीडियो को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई थी.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही दलों के नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन दलों के फेसबुक पेज पर जो वीडियो चल रहे हैं वो चुनाव आचार संहिता को तोड़ने वाले हैं. इसलिए इन दलों के नेताओं के खिलाफ मोहाली के खाने में एफआईआर दर्ज की गई है. 


10 मार्च को आएंगे नतीजे


पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा. वहीं शिरोमणि अकाली दल की कमान सुखबीर सिंह बादल के हाथों में थी. आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं. 


शिरोमणि अकाली दल ने हालांकि बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था. शिरोमणि अकाली दल ने 97 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बीएसपी ने 20 उम्मीदवार उतारे. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Election: गढ़शंकर विधानसभा के बसियाला और रसूलपुर गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, जानें क्या है इसके पीछे की वजह