Punjab Protest: फायर ब्रिगेड के अनियमित कर्मचारियों ने किया जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम, CM मान से की ये मांग
Punjab Irregular Employees Protest: कर्मचारियों का कहना है कि वे 14 साल से आउटसोर्स के तहत पर फायर ब्रिगेड में काम कर रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार उन्हें पक्का करने की जगह नई भर्ती कर रही है.
![Punjab Protest: फायर ब्रिगेड के अनियमित कर्मचारियों ने किया जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम, CM मान से की ये मांग Fire Brigade Irregular Employees Protest Against Punjab Government and demanded to Regular ANN Punjab Protest: फायर ब्रिगेड के अनियमित कर्मचारियों ने किया जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम, CM मान से की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/e683219248ddb16446f71f56509f12691676980931694367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire Brigade Employees Protest In Punjab: पंजाब भर से एकत्रित हुए दमकल विभाग में काम करने वाले अनियमित मुलाजिमों और आउटसोर्स की ओर से भर्ती किए गए कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने नेशनल हाईवे के साइड जालंधर (Jalandhar) से लुधियाना (Ludhiana) जाने वाला मार्ग को बंद कर दिया. उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Government) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका कहना की पिछले 14 से 15 साल से वह काम कर रहे है, लेकिन सरकार ने उनकी नौकरी को पक्का नहीं किया है, यहां तक कई अनियमित मुलाजिम इस काम में अपनी जान गवां चुके हैं, जिसके परिवार को सरकार ने कुछ नहीं दिया है.
इस दौरान धरने पर बैठे हुए एक मुलाजिम ने कहा कि वह 14 साल से आउटसोर्स के तहत पर फायर ब्रिगेड में काम कर रहा है, लेकिन पंजाब सरकार उन्हें पक्का करने की जगह नई भर्ती कर रही है, जबकि पहला हक उनका बनता है . उनकी मांग है कि उन्हें पक्का किया जाए , क्योंकि फायर ब्रिगेड इतना फंड इकट्ठा कर लेती है कि मुलाजिमों की तनख्वाह निकाल सके.
प्रदर्शनकारी अनियमित कर्मचारियों ने की सीएम मान से ये मांग
धरने के दौरान एक अन्य मुलाजिमों ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जब सत्ता में आना था तो चुनावों से पहले वादे करते थे कि उनके समय में कोई धरना नहीं लगेगा, लेकिन उनकी सरकार आने के बाद कई धरने लग चुके हैं. उनकी मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग है कि जो अस्थाई मुलाजिम है, उन्हें स्थाई किया जाए और उन्हें नई भर्ती से एतराज नहीं है, क्योंकि ऐसे कई लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन पहला हक उनका बनता है, जो आउटसोर्स पर 14-15 सालों से काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पक्का किया जाए.
ये भी पढ़ें- Punjab Budget: 10 मार्च को पेश होगा पंजाब का बजट, CM भगवंत मान ने किया एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)