चंडीगढ़ में आग (Fire) लगने के मामला सामने आया है. यह आग चंडीगढ़ के  इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 (Industrial Area Phase 1) में स्थित एक शराब फैक्ट्री में लगी है. इस आग की घटना की जानकारी मिलते ही एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. दमकल विभाग की टीम ने स्काई लिफ्ट के जरिए फॉम फैंक कर भीषण आग पर काबू पाया. इस भीषण आग की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.


तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बुझी आग


चंडीगढ़ के  इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में आज गुरुवार के करीब 2 बजे शराब की फैक्ट्री में आग लगी. यह आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और इस दौरान फैक्ट्री के अंदर करीब 30 कर्मचारी काम कर रहे थे. हालांकि इस घटना में किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि सभी कर्मचारी बच कर बाहर आ गए. 






 स्काई लिफ्ट के जरिए फॉम फैंक कर आग पर पाया काबू


शराब की फैक्ट्री में बोतल बोतल प्लांट में स्प्रिट की मौजूदगी में यह आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि दमकल कर्मचारियों ने पड़ोस की बिल्डिंग में जाकर इस फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया. इस दौरान दमकल कर्मचारियों ने इस बिल्डिंग के अंदर पानी और स्काई लिफ्ट के जरिए फॉम फैंक कर लगभग ढाई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसी बीच बिल्डिंग के उपर वाले फ्लोर पर भी आग लग गई, जिसे कर्मचारियों ने पानी और फॉम फैंक कर काबू पाया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दमकल कर्मचारी स्काई लिफ्ट के जरिए पानी की बौछारें करके आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.


Watch: सिद्धू मूसेवाला की मुंहबोली बहन अफसाना खान से NIA की पूछताछ, जानें- क्या-क्या सवाल किए गए?