Chandigarh News: चंडीगढ़ की अधिकतर इमारतों में है आग का खतरा, नहीं लिया गया फायर सेप्टी सर्टिफिकेट
Chandigarh News: चंडीगढ़ शहर में कई इमारतें ऐसी हैं जो बिना फायर सेप्टी और आपातकालीन सेवा विभाग से फायर सेप्टी सर्टिफिकेट लिए बिना इमारतों में काम कर रही हैं.
Chandigarh News: चंडीगढ़ शहर के 20,000 से अधिक सरकारी और प्राइवेट विभागों में से 1,000 ने भी नगर निगम के फायर सेप्टी और आपातकालीन सेवा विभाग से फायर सुरक्षा सर्टिफिकेट नहीं लिया है. हैरानी की बात यह है कि इनमें लगभग सभी बड़े सरकारी विभाग भी शामिल हैं. नगर निगम के अनुसार, शिवालिकव्यू, माउंटव्यू और पार्कव्यू होटल, डीसी कार्यालय, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सचिवालय, पुलिस मुख्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय उनमें से हैं जिन्हें अभी तक फायर सुरक्षा सर्टिफिकेट नहीं मिला है.
कई बार इन विभागों को नोटिस दिया जा चुका है लेकिन ये विभाग जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. गर्मी में अधिकतर आग लगने की घटनायें सामने आती हैं ऐसे में अगर इन बिल्डिंग्स में आग लगती है तो लोगों की सुरक्षा को बड़ा खतरा होगा. इन विभागों ने सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया है लेकिन उन्हें कुछ गलतियों को दूर करने के लिए कहा गया है जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है.
जिस वजह से उन्हें अभी तक सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है. एक अधिकारी का कहना है की हम कानूनी तौर पर सर्टिफिकेट लेने के लिए उनके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं लेकिन समय-समय पर हम निरिक्षण करके उन्हें कुछ सुधार और उपाय करने के लिए बोल देते हैं.
ये भी पढ़ें-
Sangrur Bypoll: संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होगा उपचुनाव, भगवंत मान के इस्तीफे के बाद हुई है खाली