Fire In Yamuna Nagar Hospital: हरियाणा (Haryana) के यमुना नगर में स्थित सिविल अस्पताल के नीकू वार्ड में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने की बात सुन सभी इधर-उधर भागने लगे. यहां सबसे बड़ी चिंता वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों को बचाने की थी. क्योंकि, अगर उन्हें नहीं निकाला जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. नीकू वार्ड में लगे एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ. इसी कारण वहां आग लग गई. आग लगते ही वार्ड में मौजूद स्टाफ सिविल अस्पताल चौकी के सभी कर्मचारी नीकू वार्ड में गए. कर्मचारियों ने वार्ड के शीशे तोड़कर वहां मौजूद सभी बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया. इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.


घटना के समय नीकू वार्ड में नौ नवजात बच्चे थे. इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चों के परिवार वालों ने भी अपने स्तर पर वार्ड में मौजूद फायर किट से आग को बुझाने का प्रयास किया, ताकि उनके बच्चों को बचाया जा सके. हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों की तत्परता के कारण सभी बच्चों को समय से पहले ही बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार, अचानक सुबह एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी. इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग को काबू पाया जा सका.


सभी बच्चे हैं सुरक्षित


इस दौरान जहां स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों और बच्चों के घर वालों के सहयोग से बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं आग लगने से निक्कू वार्ड का बुरा हाल हो चुका है. समय रहते ही अगर सभी ने मिलकर हौसला न दिखाया होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और ट्रामा सेंटर में हैं. वहां मौजूद बच्चों के घर वालों ने भी बताया कि कैसे इस घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया था.


ये भी पढ़ें- Haryana News: 40 दिन की पैरोल पूरी कर फिर सलाखों के पीछे पहुंचा राम रहीम, कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया सुनारिया जेल